इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क

0
इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क

मैथ्यू हेडन ने ये क्या कह दिया? (PC-INSTAGRAM)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का माहौल बनना शुरू हो गया है. इंग्लैंड को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां एशेज सीरीज का आगाज 21 तारीख से शुरू होगा. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने बड़ा ऐलान कर दिया है. मैथ्यू हेडन ने कहा है कि अगर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने अगर शतक नहीं लगाया तो वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बिना कपड़ों के घूमेंगे. मैथ्यू हेडन ने एक पॉडकास्ट के दौरान ये बात कही. बता दें जो रूट ने अबतक 39 टेस्ट शतक लगा दिए हैं लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अबतक एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ा है.
मैथ्यू हेडन ने ये बात क्यों कही
इस बार ऐसा लग रहा है कि जो रूट ऑस्ट्रेलिया में शतक लगा ही देंगे. रूट की फॉर्म ही इतनी कमाल चल रही है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2021 से लेकर अबतक 61 टेस्ट में 56 से ज्यादा की औसत से 5720 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से 22 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं. अब इतनी अच्छी फॉर्म के बीच अगर रूट ऑस्ट्रेलिया में इस बार भी शतक बनाने में नाकाम रहते हैं तो ये सच में बेहद अफसोसनाक होगा.

जो रूट का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट प्रदर्शन
जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 35.68 की औसत से 892 रन निकले हैं. वो ऑस्ट्रेलिया में 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं लेकिन शतक अबतक नहीं लगा है. वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में रूट ने चार सेंचुरी लगाई है और ये चारों शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही जमाए हैं.
जो रूट ने कहां कितने शतक लगाए?
जो रूट ने इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा 24 शतक लगाए हैं. भारत-न्यूजीलैंड में उनके नाम 3-3 शतक हैं. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका में वो 1-1 शतक लगा चुके हैं. श्रीलंका में भी वो 3 शतक लगा चुके हैं. वेस्टइंडीज में उन्होंने 4 शतक जमाए हैं. सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और यूएई ऐसी जगहें हैं जहां रूट के बल्ले से टेस्ट शतक नहीं निकला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…