ट्रेडिंग एप से 200% मुनाफा बताकर महिला से 16.65 लाख की ठगी,…- भारत संपर्क

0
ट्रेडिंग एप से 200% मुनाफा बताकर महिला से 16.65 लाख की ठगी,…- भारत संपर्क







बिलासपुर:
बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। परविंदर कौर (40), जो टिकरापारा जलाराम मंदिर के नजदीक रहती हैं, के मोबाइल पर 28 अगस्त को एक अनजान नंबर से मैसेज आया। महिला ने मैसेज पर दिलचस्पी दिखाई, जिसके बाद उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया।

ठगों ने परविंदर कौर से नोमुराएक्स नामक ट्रेडिंग एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में कुल ₹16.65 लाख जमा करवाए गए। ठगों ने रकम को ट्रेडिंग और नए आईपीओ में लगाने की बात कही। थोड़े समय बाद महिला को बताया गया कि उनके निवेश पर 200 प्रतिशत का प्रॉफिट हुआ है।

जब परविंदर कौर ने 5 सितंबर को प्रॉफिट में से ₹10 लाख निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने पहले ₹18 लाख और जमा करने की शर्त रख दी। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। परविंदर कौर ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: स्कूल मैम और छात्रों ने ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया ऐसा डांस, Video देख आपका भी दिन बन…| चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| साधु संतों ने उठाई “ऑपरेशन कालनेमि” को छत्तीसगढ़ में लागू…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क