रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क


बिलासपुर। थाना रतनपुर पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के कोमना क्षेत्र से फरार आरोपी वाहन स्वामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पशु तस्करी में उपयोग किए जाने वाले तीन वाहन (एक पिकअप और दो माजदा) भी जप्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरूवेन्द्र नागरची पिता गौकरण नागरची उम्र 29 वर्ष निवासी हसदा, थाना अभनपुर, जिला रायपुर, हाल मुकाम कटोरा तालाब थाना सिविल लाइन रायपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 10 सितंबर 2025 को सूचना मिली थी कि एक आयशर वाहन में बिना चारा-पानी के मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरकर उत्तर प्रदेश के कत्लखाने ले जाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 17 मवेशी, जिनमें से दो मृत पाए गए, जब्त किए थे। मवेशियों की अनुमानित कीमत करीब 5.95 लाख रुपए और वाहन की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई थी। उस समय आरोपी फरार हो गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर मामले में इण्ड-टू-इण्ड कार्यवाही की जा रही थी। लगातार खोजबीन के बाद सूचना मिली कि आरोपी ओडिशा के कोमना इलाके में छिपा हुआ है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के साथ ही आरोपी के कब्जे से तीन वाहन भी जब्त किए गए, जिनका उपयोग छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश और ओडिशा के बूचड़खानों तक पशुओं की तस्करी के लिए किया जाता था। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, सउनि दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक दिनेश कांत, आरक्षक हितेन्द्र लोनिया, महादेव कुजूर, योगेश पांडे, अविनाश शर्मा, मुकेश सूर्यवंशी एवं पृथ्वीराज सिंह का विशेष योगदान रहा।