विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क

0

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत समस्याएं बनी हुई है। विधायक फूलसिंह राठिया ने ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामने आई परेशानियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बिजली, सड़क और शिक्षा जैसे तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पत्र में विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत नकिया के ग्राम विमलता, रपटा तथा ग्राम पंचायत लेमरू का केऊबहार गांव आज भी बिजली विहीन हैं। बिजली सुविधा न होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा के जीवन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया है कि इन गांवों को जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर भी दिलाया कि रामपुर क्षेत्र के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत कई मार्गों को डामरीकरण हेतु स्वीकृति प्रदान करने की मांग रखी है। शिक्षा व्यवस्था को लेकर विधायक ने बताया कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिर्रा में विद्यार्थियों के लिए बेंच और टेबल की भारी कमी है। शिक्षकों और छात्रों की इस मांग को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से फर्नीचर उपलब्ध कराने की मांग की है। विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि बिजली, सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। मेरा प्रयास रहेगा कि रामपुर क्षेत्र के हर गांव तक ये सुविधाएँ पहुँचें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…