300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क

England 304 Runs Vs South Africa GettyImage Credit source: Getty Images
इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में फिल सॉल्ट के रिकॉर्डतोड़ शतक और जॉस बटलर की विस्फोटक पारी के दम पर इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए. इसके साथ ही उसने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया. टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ तीसरी बार किसी टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया लेकिन पहली बार ये कमाल दो बड़ी टीम के बीच देखने को मिला.
सॉल्ट-बटलर के दम पर भेदा 300 का आंकड़ा
मैनचेस्टर के मशहूर एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 12 सितंबर 2025 की तारीख हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास और रिकॉर्ड-बुक में दर्ज हो गई. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मैदान पर अपना सबसे विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए पिछले कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर की अपनी पारी में 304 रन ठोक दिए. उसके लिए इस रिकॉर्ड की बुनियाद तैयार की जॉस बटलर (86) ने, जिस पर ऐतिहासिक उपलब्धि की इमारत तैयार की फिल सॉल्ट ने.
विश्व क्रिकेट की सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ियों में से एक सॉल्ट और बटलर ने सिर्फ 7.5 ओवर में 126 रन की तूफानी पार्टनरशिप करते हुए टीम को ऐसी शुरुआत दिलाई, जिसके बाद सबकी जुबान पर बस एक ही सवाल था- क्या 300 रन की दीवार टूटेगी? सॉल्ट और उनके साथ बाकी बल्लेबाजों ने इसे सुनिश्चित किया. सिर्फ 39 गेंदों में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले सॉल्ट ने हैरतअंगेज पारी खेलते हुए टीम को इस स्कोर के करीब पहुंचाया. फिर 20वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने 1 रन लेकर 300 रन का आंकड़ा भेद दिया.
पहली बार हुआ ये कमाल, टूटा भारत का रिकॉर्ड
इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ तीसरी बार 300 रन का स्कोर बन गया. सबसे पहले ये कमाल नेपाल ने 27 सितंबर 2023 को किया था, जब उसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. फिर 23 अक्टूबर 2024 को जिम्बाब्वे ने ये आंकड़ा छुआ और गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. मगर इंग्लैंड ने जो किया, वो अपने आप में पहला मामला है.
असल में ये पहली बार है जब ICC की फुल मेंबर टीम (टेस्ट क्रिकेट का दर्जा प्राप्त) के मुकाबले में एक पारी में 300 रन बने हैं. इससे पहले ICC मेंबर के बीच मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया के नाम था, जिसने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन का स्कोर बनाया था. इंग्लैंड के नाम ही ODI क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है, जो उसने नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाकर कायम किया था.
इतना ही नहीं, इंग्लैंड की ओर से इस पारी में 30 चौके और 18 छक्के यानि कुल 48 बाउंड्री लगीं. ये फुल मेंबर टीम के बीच टी20 मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री का नया रिकॉर्ड है, जबकि टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे ज्यादा हैं. रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है, जिसने 344 रन वाले मैच में 57 बाउंड्री ठोकी थीं.
सॉल्ट का सबसे तेज शतक, सबसे बड़ा स्कोर
इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड स्कोर के दौरान उसके स्टार ओपनर फिल सॉल्ट ने भी कुछ नए कीर्तिमान गढ़े. सॉल्ट ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड है. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में नाबाद 141 रन बनाए. ये इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर भी है. पिछला रिकॉर्ड भी सॉल्ट के नाम था, जब उन्होंने 119 रन बनाए थे. इतना ही नहीं, वो इंग्लैंड के लिए 4 टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं. उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 1 से ज्यादा शतक नहीं लगा सका है.