हरदीबाजार क्षेत्र की तीसरी आंख से होगी निगरानी, एसईसीएल ने…- भारत संपर्क

0

हरदीबाजार क्षेत्र की तीसरी आंख से होगी निगरानी, एसईसीएल ने ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए 10 सीसीटीवी कैमरे

कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मद से परियोजना प्रभावित ग्राम हरदी बाजार में ग्रामीणों, महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पहल की गई है। इसके लिए 10 सीसीटीवी कैमरा दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत हरदीबाजार के सदस्यों को उपलब्ध कराया गया। श्री मिश्रा ने कहा कि दीपका क्षेत्र के द्वारा कोयला उत्पादन के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसआर के तहत विभिन्न कार्यों के द्वारा सतत विकास का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस पहल के लिए एसईसीएल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय स्तर की सीएसआर समिति के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, नोडल अधिकारी (सीएसआर), ग्राम हरदी बाजार के वार्ड पंच व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दीपका क्षेत्र द्वारा सीएसआर अंतर्गत ग्राम रतिजा में परियोजना प्रभावित ग्रामों रतिजा, चैनपुर, हरदीबाजार व सरईसिंगार के स्वयं सहायता समूहों के लिए मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मिश्रा रहे। विशिष्ट अतिथि ग्राम रतिजा की सरपंच कविता कंवर, मशरूम उत्पादन प्रशिक्षक परमेश्वरी सिंह, दीपका क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (सिविल), स्टाफ अधिकारी (एचआर), नोडल अधिकारी (सीएसआर), विभिन्न स्वयं सहायता समूह व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। परमेश्वरी सिंह ने दो दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिलाओं को ऑस्टर और पैरा मशरूम की खेती की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें प्रैक्टिकल करके भी दिखाया कि कैसे मशरूम की खेती की जाती है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क