PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क

एशिया कप 2025
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला होने जा रहा है. इस मैच से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी कहती हैं कि मेरा मानना है कि बीसीसीआई को इस मैच को मंजूरी नहीं देनी चाहिए थी. मुझे लगता है कि बीसीसीआई उन 26 परिवारों के प्रति भावुक नहीं है. हमारे क्रिकेटर क्या कर रहे हैं? हमारे क्रिकेटर जिन्हें हम राष्ट्रवादी मानते हैं, उन्हें इस पर अपनी आवाज उठानी चाहिए थी. क्रिकेट हमारा राष्ट्रीय खेल है, लेकिन दुर्भाग्यवश 1-2 क्रिकेटरों को छोड़कर कोई भी इस बात पर आगे नहीं आया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार किया जाना चाहिए.
ऐशान्या द्विवेदी ने आगे कहा कि बीसीसीआई किसी को भी जबरदस्ती बंदूक की नोक पर खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. उन्हें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और उसके लिए खड़ा होना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से वो ऐसा नहीं कर रहे हैं. मैं प्रायोजकों और प्रसारकों से सीधे सवाल करना चाहती हूं कि अगर उन 26 परिवारों की राष्ट्रीयता ही खत्म हो जाए तो क्या होगा?
मैच के बहिष्कार का आग्रह
उन्होंने आगे कहा कि जो रेवेन्यू इन मैचों से आता है उसका इस्तेमाल कहां होगा? पाकिस्तान इसे केवल आतंकवाद के लिए खर्च करेगा. यह एक आतंकवादी देश है, आप उन्हें रेवेन्यू मुहैया कराएंगे और उन्हें हम पर फिर से हमला करने के लिए तैयार करेंगे. मैं जनता से आग्रह करती हूं कि इसका बहिष्कार करें. इन मैचों को देखने न जाएं, अपने टीवी को बंद रखें.
FWICE ने भी आपत्ति जताई
एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी आपत्ति जताई है. FWICE ने सोनी टीवी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें यह मांग की गई है कि इन मैचों का प्रसारण भारत में न किया जाए.