‘धोनी कप्तान थे, लेकिन मेरी नजर तो कोहली…’, रवि शास्त्री ने उठाया बड़े रा… – भारत संपर्क

रवि शास्त्री ने खोला बड़ा राज (PTI)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार जसप्रीत बुमराह इस युग के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाते हैं. फॉर्मेट कोई भी हो बुमराह सब जगह हिट हैं. पिच से मदद मिले या नहीं बुमराह को कोई मतलब नहीं है. उनके पास स्विंग है, सीम है और खतरनाक यॉर्कर भी. खासकर पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में भी बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन बुमराह को यहां तक पहुंचाने में एक बड़ा हाथ टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का भी रहा था. इस बात का खुलासा शास्त्री ने हाल ही में किया है.
शास्त्री ने बुमराह को बनाया टेस्ट में बेस्ट
रवि शास्त्री ने हाल ही में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि 2018 में कोलकाता में उनकी एक बार बुमराह से बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि मैंने बुमराह से पूछा कि क्या उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी है? तब उसने कहा कि ये उसके जीवन का सबसे बड़ा दिन होगा. शास्त्री ने कहा कि मैं देखना चाहता था कि बुमराह में टेस्ट क्रिकेट को लेकर कितनी भूख है. शास्त्री ने कहा कि मैंने बुमराह से कहा कि तैयार रहो, मैं तुम्हें साउथ अफ्रीका में खिलाने जा रहा हूं. वो विराट कोहली के साथ टेस्ट खेलने के लिए बेताब थे.
कोहली को लेकर भी दिया बड़ा बयान
शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि कोहली में टेलेंट बहुत ज्यादा था लेकिन मैं टीम की प्रतिभा देखना चाहता था. शास्त्री ने कहा कि मैं जीतना चाहता था और टेस्ट क्रिकेट को टॉप पर ले जाना चाहता था. मैंने विराट कोहली को बिना तराशे हीरे के रूप में पहचाना था. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे, लेकिन मेरी नजर विराट कोहली पर थी. शास्त्री ने कोहली को पहले ही बता दिया था कि थोड़ा समय लग सकता है लेकिन उन्हें कप्तानी के लिए तैयार रहना होगा. कोहली तैयार थे और उनमें खासा जुनून था. यही कारण है कि कोहली भारत के टेस्ट इतिहास के सबसे बेस्ट कप्तान बनकर सामने आए.