‘मैं सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई, तोड़फोड़ में शामिल लोगों की जांच होगी,’ पदभार… – भारत संपर्क

0
‘मैं सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई, तोड़फोड़ में शामिल लोगों की जांच होगी,’ पदभार… – भारत संपर्क
'मैं सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई, तोड़फोड़ में शामिल लोगों की जांच होगी,' पदभार संभालने के बाद बोलीं नेपाल की PM

सुशीला कार्की.

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने 12 सितंबर की रात शपथ ली थी. पदभार संभालने के बाद कार्की ने कहा कि तोड़फोड़ की घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उनकी जांच की जाएगी. मैं और मेरी टीम यहां सत्ता का स्वाद चखने नहीं आए हैं. हम 6 महीने से ज्यादा नहीं रुकेंगे. इसके बाद नई संसद को जिम्मेदारी सौंप देंगे. कार्की ने ऐलान किया किसरकार विरोधी आंदोलनों में मारे गए लोगों को शहीद घोषित किया जाएगा.

कार्की ने कहा, ‘नेपाल की जनता के समर्थन के बिना हम सफल नहीं हो सकते. नेपाल में 27 घंटे लंबा आंदोलन पहली बार हुआ है. लोग आर्थिक समानता और भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग कर रहे हैं. नेपाल को फिर से खड़ा करने के लिए सभी को एक साथ आना होगा. हम पीछे नहीं हटेंगे. हम अपने देश को दोबारा मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे. हमें Gen Z पीढ़ी की सोच के अनुसार आगे बढ़ना होगा.’

5 मार्च 2026 को नेपाल में चुनाव होंगे

रविवार को काठमांडू और अन्य शहरों की सड़कों पर हालात सामान्य होते दिखा. यातायात कम है और धीरे-धीरे दुकानें खुल रही हैं. नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की नियुक्ति से लोगों में नई उम्मीद जगी है. Gen Z के प्रदर्शनकारियों ने 8 सितंबर को केपी ओली सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था. प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 50 से ज्यादा लोग मारे गए.

केपी शर्मा ओली ने Gen Z के प्रदर्शनकारियों के दबाव में 9 सितंबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 12 सितंबर को पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का मुखिया नियुक्त किया. 13 सितंबर को 275 सदस्यीय संसद को भंग करते हुए 5 मार्च 2026 को चुनाव कराने की तारीख तय की गई.

चीन ने नई प्रधानमंत्री को दी बधाई

रविवार को चीन ने कार्की को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, चीन मैडम सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देता है. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन और नेपाल की दोस्ती सदियों पुरानी है. चीन, नेपाल के लोगों के द्वारा चुने गए विकास के रास्ते का सम्मान करता है. हम नेपाल के साथ मिलकर शांति, सहयोग और दोस्ती को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: चलती बस में कंडक्टर ने गजब तरीके से फ्लैक्स किए पैसे, स्वैग में लोगों को…| 64 साल पहले आई वो फिल्म जिसका टाइटल था Mr India, अनिल कपूर नहीं, Karan Johar का… – भारत संपर्क| तखतपुर पुलिस ने पाकिटमारी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, 18…- भारत संपर्क| रायगढ़ में मछली कंपनी के ड्राइवर दिनदहाड़े 2.50 लाख रुपए की लूट, बदमाश एक्टिवा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| श्री सर्वेश्वरी समूह के 65 वें स्थापना दिवस समारोह की बैठक गम्हरिया आश्रम…- भारत संपर्क