तखतपुर पुलिस ने पाकिटमारी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, 18…- भारत संपर्क

0
तखतपुर पुलिस ने पाकिटमारी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, 18…- भारत संपर्क






बिलासपुर। तखतपुर पुलिस ने पाकिटमारी की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, वहीं प्रकरण का एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।

मामला 13 सितंबर 2025 का है। ग्राम बराही निवासी प्रार्थी राजेन्द्र मेरसा ने थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान मण्डी चौक, तखतपुर में भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पाकिट से 2,000 रुपये और अन्य कार्यकर्ताओं के पाकिट से कुल 40,000 रुपये उड़ा लिए।

शिकायत पर तखतपुर पुलिस ने तत्काल विवेचना शुरू की और मौके पर संदेही प्रकाश संवरा (पिता मंगल संवरा, उम्र 23 वर्ष) निवासी पण्डरिया, जिला कबीरधाम को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ में उसके साथी का नाम हीरू संवरा (पिता भूरवा संवरा, उम्र 22 वर्ष) सामने आया। पुलिस टीम को पण्डरिया भेजकर हीरू संवरा को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 18,000 रुपये बरामद किए गए।

दोनों को गिरफ्तार कर 14 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेपाल में आज सुशीला कार्की के मंत्रिमंडल का होगा गठन, ये मंत्री ले सकते हैं शपथ – भारत संपर्क| IND vs PAK Asia Cup: टीम इंडिया ने सरेआम पाकिस्तान को रौंदा, कुलदीप-सूर्या … – भारत संपर्क| अपनी बेटी की नाबालिग सहेली को ही महिला ने उतारा जिस्मफरोशी…- भारत संपर्क| वड़ोदरा से दिल्ली तक…इन 5 शहरों की गरबा-डांडिया नाइट्स होती हैं शानदार| *घायल चीतल ग्रामीण के घर में घुसा, वन विभाग ने बिना इलाज के जंगल में छोड़…- भारत संपर्क