*घायल चीतल ग्रामीण के घर में घुसा, वन विभाग ने बिना इलाज के जंगल में छोड़…- भारत संपर्क

0
*घायल चीतल ग्रामीण के घर में घुसा, वन विभाग ने बिना इलाज के जंगल में छोड़…- भारत संपर्क

जशपुर। बगीचा वन परिक्षेत्र के ग्राम कुटमा में रविवार सुबह एक घायल चीतल अचानक भागते हुए ग्रामीण टोकाधर यादव के घर में घुस गया। चीतल को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सरपंच और अन्य लोगों की मदद से उसे सुरक्षित पकड़ लिया गया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।

बताया जा रहा है कि चीतल आश्रित ग्राम बैगाकोना की ओर से घायल अवस्था में भागता हुआ कुटमा गांव पहुंचा था। उसके मुंह से खून निकल रहा था, जो यह संकेत देता है कि वह गंभीर रूप से घायल था।

ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने बिना किसी प्राथमिक उपचार के चीतल को जंगल में छोड़ दिया। इससे लोगों में चिंता है कि घायल अवस्था में वह कितने दिन जीवित रह पाएगा।

इस मामले में जब फॉरेस्ट एसडीओ ईश्वर कुजूर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेपाल में आज सुशीला कार्की के मंत्रिमंडल का होगा गठन, ये मंत्री ले सकते हैं शपथ – भारत संपर्क| IND vs PAK Asia Cup: टीम इंडिया ने सरेआम पाकिस्तान को रौंदा, कुलदीप-सूर्या … – भारत संपर्क| अपनी बेटी की नाबालिग सहेली को ही महिला ने उतारा जिस्मफरोशी…- भारत संपर्क| विधवा महिला के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी बिलासपुर से हुआ…- भारत संपर्क| वड़ोदरा से दिल्ली तक…इन 5 शहरों की गरबा-डांडिया नाइट्स होती हैं शानदार