अपनी बेटी की नाबालिग सहेली को ही महिला ने उतारा जिस्मफरोशी…- भारत संपर्क



सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी छोटी सी बात पर अपने परिवार से रूठ कर अपनी सहेली के घर आसरा ढूंढने चली गई । उसे क्या पता था कि उसकी सहेली और उसके परिजन उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल देंगे ।
शहर में देह व्यापार का रैकेट चलाने वाला कुख्यात आरोपी विक्की उर्फ विकास भोजवानी की एक और करतूत उजागर हुई है। आमतौर पर बाहर से लड़कियां मंगा कर उन्हें ग्राहकों को परोसने वाले विक्की भोजवानी ने इस बार इस गरम गोश्त के कारोबार में एक नाबालिग किशोरी को ही उतार दिया।
दरअसल उसकी सरपरस्ती में कालिका तिवारी भी यही कारोबार करती थी, जिसने अपनी बेटी की नाबालिग सहेली को भी इसमें शामिल कर लिया।

कई बार छोटी उम्र की लड़कियां बिना वजह अपने माता-पिता से नाराज होकर घर छोड़कर चली जाती है। उन्हें पता नहीं होता कि वह ऐसा कर कितनी बड़ी मुसीबत मोल ले रही है। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी ने नवी कक्षा तक पढ़ाई कर पढ़ाई छोड़ दी थी और घर पर ही रहती थी। 8 अगस्त को वह घरेलू विवाद से नाराज होकर घर छोड़कर कहीं चली गई। परिजनों ने उसे खूब ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
पता चला कि नाबालिक किशोरी अपनी एक सहेली के घर लिंगियाडीह चली चली गई थी, जिसकी मां कालिका तिवारी जिस्मफरोशी का कारोबार करती थी। उसने अपने साथी विक्की भोजवानी के साथ मिलकर इस नाबालिग किशोरी को भी जिस्म फरोशी के दलदल में धकेल दिया, क्योंकि इस कारोबार में छोटी उम्र की लड़कियों की खूब डिमांड होती है।
यह लोग बालिका को लेकर रायगढ़ पहुंचे, जहां उसे शराब पिलाई जाती थी और फिर अलग-अलग पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए भेजा जाता था। विरोध करने पर उसे धमकाया और मारपीट भी की जाती थी ।

इधर गायब नाबालिग किशोरी की तलाश करते हुए पुलिस उस तक पहुंची तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ । पता चला कि इस लड़की की नाबालिग सहेली, उनकी बहन, उसकी मां कालिका तिवारी, विकास उर्फ विक्की भोजवानी के साथ मिलकर देह व्यापार का धंधा चला रहे थे । विकास भोजवानी इस खेल का पुराना और शातिर खिलाड़ी है। उसके खिलाफ पहले भी मोपका थाने में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इस बार भी पुलिस ने विकास उर्फ विक्की भोजवानी, कालिका तिवारी और उसकी दो नाबालिग बेटियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विक्की भोजवानी का जुलूस भी निकाला।