बछड़े को काटकर गौ मांस खाने की तैयारी में पकड़ाया ग्रामीण- भारत संपर्क



बिलासपुर में गोकशी का एक और मामला उजागर हुआ है। इससे पहले बिल्हा और तखतपुर क्षेत्र से भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इस बार यह घटना हिर्री थाना क्षेत्र में हुई । हिर्री थाना क्षेत्र के मेड पार निवासी मनोज निषाद ने थाने में सूचना दी थी कि ग्राम धौरा भाटा भूलकहा मंदिर रोड किनारे मुक्तिधाम के पास कोई व्यक्ति गाय के बछड़े को काटकर खाने की तैयारी कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति गाय के बछड़े के मांस को खाने के लिए काट कर रखा हुआ है। पुलिस ने उसके कब्जे से गौ मांस जप्त करते हुए उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही की। इस मामले में पुलिस ने धौरा भाठा हिर्री निवासी विदेशी मेहर को गिरफ्तार किया है।