बिहार को आज मिलीं 2 अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनें, जान लें रूट से लेकर…

0
बिहार को आज मिलीं 2 अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनें, जान लें रूट से लेकर…
बिहार को आज मिलीं 2 अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनें, जान लें रूट से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

बिहार को आज दो रेल लाइन, एक एक्सप्रेस, एक वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों को पूर्णिया जिले से वर्चुअल माध्यम से ये सौगातें दीं. पीएम मोदी ने विक्रमशिला-कटरिया के बीच 26 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का शिलान्यास किया. वहीं अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) के बीच 111 किलोमीटर नई रेल लाइन का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने नई रेल लाइन से होकर जाने वाली कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस, जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेरहटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबानी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. भारतीय रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों की डिटेल और स्पेशल टाइमटेबल भी जारी कर दिया है.

कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस

कटिहार से सिलीगुड़ी के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णिया, अररिया और गलगलिया होकर सिलीगुड़ी तक चलेगी. ट्रेन संख्या 15701 कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस रोज़ सुबह 5 बजे कटिहार से चलेगी और 10 बजे सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 15702 सिलीगुड़ी-कटिहार एक्सप्रेस दोपहर 12:30 बजे सिलीगुड़ी से रवाना होगी शाम 6 बजे कटिहार पहुंचेगी.

जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस

जोगबनी-दानापुर वंदे भारत ट्रेन संख्या, 02631 फारबिसगंज से आज दोपहर 3:30 बजे चलेगी. ट्रेन अररिया कोर्ट, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते 11:40 बजे दानपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 26302 दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस दानापुर से शाम 5:10 बजे चलेगी. ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, सलौना, खगड़िया, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया, अररिया कोर्ट होते हुए अगले दिन सुबह 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस

जोगबनी-ईरोड अमृत भारत ट्रेन संख्या 06602, आज दोपहर 3:30 बजे जोगबनी से चलेगी. जोगबनी-ईरोड अमृत भारत ट्रेन का फारबिसगंज, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, विजयवाड़ा पेरम्बूर और काटपाडी सहित अन्य स्टेशनों पर हॉल्ट लेते हुए 18 सितंबर सुबह 7:20 बजे ईरोड पहुंचेगी.

सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस

सहरसा-छेहरटा अमृत भारत ट्रेन संख्या 05531, आज 3:30 बजे सहरसा से चलेगी. सहरसा-छेहरटा अमृत भारत ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अंबाला कैंट के रास्ते 17 सितंबर की रात 2 बजे पंजाब के छेहरटा पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:- पीएम के दौरे पर तेजस्वी यादव ने किस मंत्री को बरखास्त करने की मांग की, पूछा- क्या मंत्री के खिलाफ FIR होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025: UAE ने ओमान को 42 रनों से हराया, सुपर-4 की रेस में पाकिस्तान… – भारत संपर्क| रायगढ़ में लोन ऑफिसर से 78 हजार की लूट, 5 आरोपियों को 5 साल की सजा – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: पत्नी ने पति पर चलाई गोली, भाई संग ससुराल पहुंची, की अंधाधुंध फायरिंग; … – भारत संपर्क| बिहार को आज मिलीं 2 अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनें, जान लें रूट से लेकर…| *बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित छह दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क