रायगढ़ में लोन ऑफिसर से 78 हजार की लूट, 5 आरोपियों को 5 साल की सजा – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रायगढ़ में लोन ऑफिसर से 78 हजार की लूट, 5 आरोपियों को 5 साल की सजा – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़।  रायगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना में, IDFC फर्स्ट बैंक के एक लोन ऑफिसर से ₹78,000 की लूट के मामले में पांच आरोपियों को 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। यह घटना अक्टूबर 2022 में हुई थी, जब आरोपी लोन ऑफिसर को लात-घूंसों और डंडों से मारकर नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे।

क्या थी घटना?
यह मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। 13 अक्टूबर 2022 को, IDFC फर्स्ट बैंक में लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत इंद्रसेन सोन गांवों से लोन कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे। जब वे दोपहर करीब 2 बजे ग्राम पाली के पास पहुंचे, तो कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और उनसे मारपीट की। हमलावरों ने उनके पास से ₹78,000 की नकदी और उनका मोबाइल फोन छीन लिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी और सजा
लूट की सूचना मिलते ही बैंक के क्लस्टर मैनेजर रमेश गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और घायल इंद्रसेन को इलाज के लिए तमनार अस्पताल ले गए। घटना के बाद, ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी, निखिल क्षत्रिय को तुरंत पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बंटी पांडे, ननकी और तीन अन्य लोगों के रूप में बताए।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अन्य चार आरोपियों – राकेश कुमार मिरी, अनिकेत कुमार सारथी, रामेश्वर उर्फ ननकी और बंटी पांडेय को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले की सुनवाई द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में हुई। दोनों पक्षों के गवाहों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने आरोपियों को दोषी पाया।

न्यायालय ने पांचों आरोपियों को 5 साल की कैद और आर्थिक दंड की सजा सुनाई। इस मामले में अपर लोक अभियोजक मोहन सिंह ठाकुर ने पैरवी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: मेट्रो में मासूम को नहीं मिली सीट तो उसने बैठाया तगड़ा जुगाड़…मासूमियत…| Asia Cup 2025: UAE ने ओमान को 42 रनों से हराया, सुपर-4 की रेस में पाकिस्तान… – भारत संपर्क| रायगढ़ में लोन ऑफिसर से 78 हजार की लूट, 5 आरोपियों को 5 साल की सजा – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: पत्नी ने पति पर चलाई गोली, भाई संग ससुराल पहुंची, की अंधाधुंध फायरिंग; … – भारत संपर्क| बिहार को आज मिलीं 2 अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनें, जान लें रूट से लेकर…