Asia Cup 2025: UAE ने ओमान को 42 रनों से हराया, सुपर-4 की रेस में पाकिस्तान… – भारत संपर्क

UAE ने ओमान की टीम को हराया. (फोटो- GETTY)
एशिया कप 2025 का 7वां मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में यूएई की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही. यूएई को अपने पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ एक करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन ओमान के लिए टीम ने दमदार वापसी की और सुपर-4 की रेस में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. वहीं, यूएई की इस जीत ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है.
UAE ने ओमान की टीम को हराया
ओमान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ. यूएई की ओर से अलीशान शराफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने पारी की शुरुआत की और बड़े स्कोर की नींव रखी. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 88 रन जोड़े. इस दौरान अलीशान शराफू ने सिर्फ 38 गेंदों पर 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, मुहम्मद वसीम ने 54 गेंदों पर 69 रनों की कप्तानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े.
मुहम्मद जोहैब ने भी 21 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा हर्षित कौशिक ने 8 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए, जिसके चलते यूएई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. दूसरी ओर ओमान के लिए जितेन रामानंदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए. हसनैन शाह और समय श्रीवास्तव भी 1-1 सफलता अपने नाम करने में कामयाब रहे.
ओमान की फ्लॉप बल्लेबाजी
173 रन के जवाब में ओमान की बल्लेबाजी काफी खराब रही. टीम ने 7 रन पर ही अपने पहला विकेट गंवा दिया. 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते ओमान की आधी टीम पवेलियन लौट गई. चौंकाने वाली बात ये रही कि टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. आर्यन बिष्ट ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. वहीं, कप्तान जतिंदर सिंह ने 10 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली. विनायक शुक्ला ने भी 20 रन ही बनाए. जिसके चलते ओमान की टीम 18.4 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दूसरी ओर यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने काफी घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.