चेहरे की रंगत निखार देंगे ये 4 फेस पैक, अपनी स्किन टाइप के हिसाब से लगाएं

0
चेहरे की रंगत निखार देंगे ये 4 फेस पैक, अपनी स्किन टाइप के हिसाब से लगाएं
चेहरे की रंगत निखार देंगे ये 4 फेस पैक, अपनी स्किन टाइप के हिसाब से लगाएं

स्किन केयरImage Credit source: Getty Images

स्किन केयर में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा सेफ होता है, क्योंकि एक्सपर्ट भी कहते हैं कि इससे नुकसान होने की संभावना कम होती है. नेचुरल चीजें जैसे एलेवोरा, हल्दी, शहद, नारियल तेल, रोज वाटर आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं. इन सभी चीजों के अलग-अलग गुण होते हैं और जब आप इन्हें साथ में मिलाते हैं तो त्वचा को कई फायदे होते हैं, जिससे स्किन नेचुरल तरीके से चमकदार और हेल्दी बनती है. स्किन को मॉइस्चराइज करने से लेकर स्क्रब करने तक के लिए नेचुरल चीजें मौजूद हैं. इस आर्टिकल में जानेंगे चार अलग-अलग तरह के नेचुरल फेस पैक और इन्हें लगाने का तरीका क्या है. आप अपनी स्किन टाइप जैसे ऑयली, ड्राई या फिर मिश्रित त्वचा के हिसाब से इनमें से कोई एक फेस पैक चुन सकते हैं.

रूखी से लेकर ऑयली तक..हर स्किन टाइप की जरूरत एक-दूसरे से अलग होती है. जैसे ड्राई स्किन को नमी चाहिए तो ऑयली स्किन को ऐसी चीज लगाने की जरूरत होती है जो त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटा सके और इसे दोबारा जल्दी आने से रोके, इसलिए स्किन पर क्या लगा रहे हैं, इससे पहले अपनी त्वचा का टाइप ध्यान में रखें. जान लेते हैं स्किन टाइप के हिसाब से त्वचा पर नेचुरल ग्लो बनाए रखने वाले फेस पैक के बारे में.

नॉर्मल स्किन के लिए फेस पैक

जिन लोगों की त्वचा न तो बहुत ऑयली होती है और न ही बहुत रूखी, उसे नॉर्मल स्किन टाइप कहा जाता है. आपकी भी त्वचा अगर ऐसी ही है तो स्किन केयर में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. ऐसी स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए शहद में एक चुटकी हल्दी और कच्चा दूध मिलाकर फेस पर लगाना चाहिए. 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को क्लीन कर लें.

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

आपकी त्वचा अगर बहुत रूखी रहती है तो इसे सॉफ्ट बनाने के लिए फ्रेश दूध की मलाई लेकर इसमें दो से तीन बादाम को बारीक पीसकर पेस्ट बनाकर मिलाएं. बादाम विटामिन ई का अच्छा सोर्स होता है. इसमें चुटकी भर हल्दी भी एड करें. इस पैक को अपने पेस पर 15 से 20 मिनट तक रखने के बाद चेहरा धो लें और फिर मॉइस्चराइजर लगाएं.

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक

चेहरे पर फेसवॉश करने के कुछ ही देर बाद तेल दिखने लगता है तो ये ऑयली स्किन है. ऑयल कंट्रोल के लिए मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर, नीम की पत्तियों का पाउडर, चुटकीभर हल्दी में गुलाबजल डालकर पेस पैक बनाएं. इसे अपने चेहर पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर फेस क्लीन कर लें, इससे एक्स्ट्रा ऑयल कम होगा और पिंपल्स भी कम होने लगेंगे.

मिश्रित त्वचा के लिए फेस पैक

जिन लोगों के चेहरे के कुछ हिस्से जैसे टीन जोन, गालों के आसपास ऑयल रहता है बाकि जगह ड्राई दिखती है तो ऐसी त्वचा मिश्रित कहलाती है. आपकी स्किन का टाइप ये है तो खीरा का रस निकालकर इसमें दही, शहद और चुटकीभर हल्दी मिलाकर पैक बनाएं. इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर फेस क्लीन कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेत में छिपा दिए थे 2 लाख रुपये, फिर पुलिस को बताया-बदमाश लूट ले गए रकम, कै… – भारत संपर्क| एक हफ्ते तक दिल्ली में बारिश की टेंशन नहीं… UP से बिहार तक बरसेंगे बादल,…| RBI ने पेमेंट एग्रीगेटर्स के लिए जारी की गाइडलाइन, नहीं…- भारत संपर्क| Raigarh: अग्रोहा भवन में आज से दिखेगी अग्र समाज की सामाजिक,पारंपरिक और एकता की झलक – भारत संपर्क न्यूज़ …| मारपीट में घायल युवक की हुई मौत- भारत संपर्क