मारपीट में घायल युवक की हुई मौत- भारत संपर्क
मारपीट में घायल युवक की हुई मौत
कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने के बजाय आपसी समझौता करा लिया गया। अब युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद मामले का खुलासा हुआ है। करतला थानांतर्गत ग्राम चोरभट्टी में अर्जुन सिंह राठिया 38 वर्ष निवास करता था। वह खेती किसानी का काम कर पत्नी टेनकुंवर व तीन बच्चों का पालन पोषण करता था। गांव के एक सनकी युवक ने उस पर लाठी से हमला कर दिया था। जिसके कारण अर्जुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाए बैठक आयोजित कर दोनों पक्षों के बीच ईलाज कराने की शर्त पर सुलह नामा करा दिया गया। घटना के करीब 4 माह बाद लगभग सप्ताह भर पूर्व अर्जुन के चेहरे में सूजन आ गया। उसके दांत और जबड़े में असहनीय दर्द होने लगा। पहले तो निजी अस्पताल में ईलाज कराया गया, इसके बाद अर्जुन को करतला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से 13 सितंबर को मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज अस्पताल में ईलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अर्जुन के चेहरे में लगी चोट के कारण जबड़ा संक्रमित हो गया था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।