रेलवे से बाइक भेजना है घर तो कितना आएगा खर्च? ये रहा पूरा…- भारत संपर्क

0
रेलवे से बाइक भेजना है घर तो कितना आएगा खर्च? ये रहा पूरा…- भारत संपर्क

लोग जब एक शहर को छोड़कर दूसरे शहर जाते हैं, तो वो अपने तमाम समानों के साथ स्कूटर या बाइक भी लेकर जाते हैं. इसके लिए ज्यादातर लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं और अपनी बाइक को बुक कराकर लेकर जाते हैं, लेकिन कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती कि आखिर कैसे ट्रेन में अपनी बाइक को लगेज या पार्सल के तौर पर लेकर जा सकते हैं. अगर आप भी अपनी बाइक को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की सोच रहे हैं, तो आइए इसके बारे में जान लेते हैं.

अगर आप ट्रेन में सफर नहीं कर रहे हैं और आपको अपनी बाइक दूसरे जगह भेजनी है, तो इसके लिए आपको टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी के साथ पार्सल ऑफिस जाना होगा. बाइक को ट्रांसपोर्ट करने से पहले अपनी गाड़ी के सभी कागज तैयार कर लें. इसमें बाइक से जुड़े इंश्योरेंस और आरसी होने जरूरी हैं.

पेट्रोल टैंक को कर दें खाली

बाइक को ट्रांसपोर्ट करते वक्त ध्यान से उसके पेट्रोल टैंक को खाली कर दें. कार्डबोर्ड पर जाने और पहुंचने वाले स्टेशन का नाम साफ तरीके से लिखें और फिर उसे टू-व्हीलर से बांध दें. मोटरसाइकिल को पैक करने से पहले उसके क्लच, ब्रेक को ढिला कर दें, जिससे ये सेफ रहेंगे और पैकिंग में भी आसानी होगी. पार्सल ऑफिस में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा. इसमें सारी डिटेल्स, जैसे कहां से कहां तक पार्सल जाएगा,पोस्टल एड्रेस, व्हीकल कंपनी, रजिस्ट्रेशन नंबर, व्हीकल का वजन और व्हीकल की कीमत भी भरनी होगी.

ये भी पढ़ें

साथ में ये दस्तावेज का होना है जरूरी

बाइक की पैकिंग का खर्चा 300 रुपये के आसपास लगेगा. यह डिस्टेंस के आधार पर कम-अधिक भी हो सकता है. यह कई बार हजार रुपए तक चला जाता है. पैकिंग के बाद आपकी बाइक चली जाएगी. पार्सल फॉर्म भरते समय आपको बाइक का इंजन नंबर चेचिस नंबर भरना होगा. साथ ही प्राप्त करता का नाम भी भरना जरूरी है. जो आपको रिसिप्ट दी जाएगी. उसकी जरूरत जब आप बाइक रिसीव करने जाएंगे तब पड़ती है. ध्यान रहे आपके पास रिसिप्ट की ओरिजनल कॉपी होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Realme 14T 5G हुआ 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, Nothing Phone 2a को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 13 साल, 14 फिल्में… Flop पर Flop दे रहे इमरान हाशमी, क्या ‘ग्राउंड जीरो’ से… – भारत संपर्क| इतना मारा, इतना मारा कि बल्ला ही टूट गया, केएल राहुल कर रहे बड़े मैच की घनघ… – भारत संपर्क| लड़की बैठाकर खौफनाक स्टंटबाजी कर रहा था बाइकर, आगे का सीन देख पब्लिक बोली- ‘मिल गया…