इन सरकारी कंपनियों को कमजोर समझने की ना करें भूल, पीएम मोदी…- भारत संपर्क

बीता सप्ताह देश की दो सरकारी कंपनियों के यादगार बन गया. इन दोनों कंपनियों ने शेयर बाजार से कमाई करने यानी अपनी वैल्यूएशन में इजाफा करने के मामले में देश के दो दिग्गज कारोबारियों की कंपनियों को पीछे छोड दिया. ये दो दिग्गज कोई और नहीं बल्कि रतन टाटा और मुकेश अंबानी है. इन सरकारी कंपनियों ने टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकाबले अपनी वैल्यूएशन में ज्यादा बढ़ोतरी की है. एक कंपनी है देश की सबसे बडी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी और दूसरी है देश का सबसे बडा सरकारी बैंक एसबीआई.
वैसे टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन में इजाफा हुआ है. खास बात तो ये है के देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से इन्हीं 4 कंपनियों की वैल्यूएशन में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इन चारों कंपनियों की वैल्यूएशन में ज्वाइंटली 2 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जबकि बाकी 6 कंपनियों की वैल्यूएशन में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. वैसे पिछले सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 490.14 अंक या 0.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की टॉप 10 कंपनियों की वैल्यूएशन में कितनी गिरावट देखने को मिली है.
इन कंपनियों की वैल्यूएशन में हुआ इजाफा
- देश की प्रमुख चार कंपनियों एलआईसी, एसबीआई, टीसीएस और रिलायंस की वैल्यूएशन में 2,18,598.29 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- देश की सबसे बडी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के मार्केट कैप में 86,146.47 करोड़ रुपए इजाफा देखने को मिला है और कुल वैल्यूएशन बढ़कर 6,83,637.38 करोड़ रुपए हो गई है. एलआईसी का शेयर सोमवार को लगभग छह फीसदी की बढ़त के साथ पहली बार 1,000 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था.
- देश का सबसे बडा सरकारी लेंडर एसबीआई की बाजार हैसियत 65,908.26 करोड़ रुपए बढ़ी है और कुल मार्केट कैप 6,46,365.02 करोड़ रुपए हो गया है.
- देश की सबसे बडी आईटी सर्विस प्राेवाइडर कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 61,435.47 करोड़ रुपए बढ़कर 15,12,743.31 करोड़ रुपए हो गया है. टीसीएस के शेयर में मंगलवार को चार प्रतिशत का उछाल आया, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 15 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया.
- जबकि देश की सबसे बडी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 5,108.09 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है और कंपनी का मार्केट कैप 19,77,136.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें
इन कंपनियों के मार्केट कैप आई गिरावट
- एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 32,963.94 करोड़ रुपए घटकर 10,65,808.71 करोड़ रुपए रह गया.
- आईटीसी की वैल्येूएशन 30,698.62 करोड़ रुपए घटकर 5,18,632.02 करोड़ रुपए पर आ गई है.
- भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 16,132.15 करोड़ रुपए घटकर 6,31,044.50 करोड़ रुपए रह गई है.
- देश की बडी आईटी सर्विस प्रोवाइडर में से एक इन्फोसिस की वैल्यूएशन 10,044.09 करोड़ रुपए कम होकर 6,92,980.35 करोड़ रुपए रह गई है.
- आईसीआईसीआई बैंक की वैल्यूएशन में 9,779.06 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 7,09,254.77 करोड़ रुपए पर आ गई है.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 7,013.53 करोड़ रुपए घटकर 5,69,587.91 करोड़ रुपए रह गई है.