क्यूबा में अनोखी चोरी! फ्रिज, लैपटॉप और TV खरीदने के लिए चुरा लिया 133 टन मीट | 30… – भारत संपर्क

0
क्यूबा में अनोखी चोरी! फ्रिज, लैपटॉप और TV खरीदने के लिए चुरा लिया 133 टन मीट | 30… – भारत संपर्क
क्यूबा में अनोखी चोरी! फ्रिज, लैपटॉप और TV खरीदने के लिए चुरा लिया 133 टन मीट

क्यूबा से अनोखी चोरी

क्यूबा से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. क्यूबा में 30 चोरों ने करीब 133 टन चिकन की चोरी की है. चोरों ने चोरी किए हुए चिकन को शहर में बेचने के बाद उसके पैसों से रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप, टेलीविजन और एयर कंडीशनर खरीदा. क्यूबा की सरकारी मीडिया के मुताबिक ये चोरी उन्होंने सरकारी कोल्ड स्टोर से की है. खबर में बताया गया है कि इस चोरी को अंजाम देने के लिए चोरों ने 1,660 सफेद बक्सों का इस्तेमाल किया. इस चिकन मीट कम्युनिस्ट सरकार के फूड स्टॉक से चुराया गया है. इसको गरीब नागरिकों को राशन देने के लिए चलाए जाता था. इस कोल्ड स्टोर को 60 साल पहले फिदेल कास्त्रो की क्रांति के बाद क्यूबा के हर नागरिक को खाना मुहैया कराने के मकसद से बनाया गया था.

लोगों को खाना मुहैया कराने वाली सरकारी संस्था COPMAR के डायरेक्टर रिगोबर्टो मस्टेलियर ने कहा कि चोरी किए गए चिकन की मात्रा एक मिडियम जनसंख्या वाले स्टेट के एक महीने के राशन की बराबर है.

आर्थिक संकट से जूंझ रहा देश

क्यूबा आर्थिक संकट से गुजर रहा है. जिसकी वजह से देश को खाना, ईधन और दवाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से दिए जाने वाली सब्सिडी वाले समान अक्सर जनता तक देर से पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से नागरिकों को अपना खर्चा कवर करने के लिए दूसरे विकल्प ढ़ूढने पड़ रहे हैं. कोविड-19 महामारी के बाद से क्यूबा में आर्थिक मंदी के साथ-साथ क्राइम में भी तेज वृद्धि हुई है, हालांकि कैरेबियाई द्वीप पर इस तरह की बड़ी चोरी की खबरें अभी भी आम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें

रात के अंधेरा का सहारा लेकर की चोरी

अधिकारियों ने चिकन चोरी का सही समय तो नहीं बताया है. लेकिन उन्होंने रात के दो बजे के करीब कोल्ड स्टोरेज के तापमान में उतार-चढ़ाव नोट किया और CCTV फुटेज में चिकन से भरे ट्रकों को साइट से दूर जाते हुए देखा है. इस चोरी में कोल्ड स्टोर के कई कर्मचारियों पर शामिल होने का आरोप लगा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगर संदिग्ध दोषी पाए गए तो उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क