देर रात तक था होटल हेवेन्स पार्क का बार गुलजार, पुलिस ने…- भारत संपर्क

0
देर रात तक था होटल हेवेन्स पार्क का बार गुलजार, पुलिस ने…- भारत संपर्क

देर रात तक नियम विरुद्ध बार संचालन करने और मना करने पर पुलिस से ही उलझने पर हेवेन्स पार्क होटल बार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। बार का लाइसेंस भी कैंसिल किया जा रहा है।

प्रशिक्षु आईपीएस उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा सरप्राइज चेकिंग के लिए शनिवार रात होटल हेवेन्स पार्क पहुंचे तो वहां समय समाप्त होने के बाद भी पब में कार्यक्रम संचालित होना पाया। इतनी रात में पब में कार्यक्रम जारी होने के संबंध में जब उन्होंने पूछताछ की तो पब संचालक उनके साथ उलझ गए ।
बिलासपुर में नियम विरुद्ध डीजे संचालन, देर रात तक चलने वाले बार और पब के खिलाफ पुलिस अब सख्ती बरतने लगी है ।इसी क्रम में जब एडिशनल एसपी रात में गश्त कर रहे थे तो उन्होंने हेबेन्स पार्क के पास पाया कि देर रात भी यहां डीजे चलाया जा रहा है। यहां कुछ लोग नशे में इस कदर धुत्त थे कि वे पुलिस की गाड़ी देखकर भागने की बजाय वही पुलिस के सामने झूमने लगे, जिससे पुलिस अधिकारियों का पारा चढ़ गया और वे बार संचालक से जवाब तलब करने लगे, तो अपनी गलती मानने की बजाय वे पुलिस से ही उलझ गए।

इसके बाद तुरंत इसकी सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने होटल हैवेन्स पार्क पहुंचकर कुंदन श्रीवास, कमल लछवानी और अमर दास मानिकपुरी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। वही बार संचालक का लाइसेंस भी कैंसिल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क| पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स…- भारत संपर्क| नकल छोड़िए अब ताक-झांक भी मुश्किल… UPPSC ने लॉन्च किया ‘AI प्रहरी’ सिस्टम