गांजा विक्रेता पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2किलो गांजा जब्त- भारत संपर्क

0

गांजा विक्रेता पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2किलो गांजा जब्त

कोरबा। नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश पुलिस कप्तान ने मातहतों को दिए हैं। आदेश का पालन करते हुए थाना चौकी पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में एक गांजा विक्रेता को भी पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के अवैध शराब, गांजा एवं जुआ, सट्टा पर कार्यवाही के निर्देश के परिपालन में कार्रवाई की जा रही है। प्रगति नगर शमशान घाट के पास मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए था। इसकी बिक्री कर रहा है कि सूचना पर घटना स्थल शमसान घाट प्रगतिनगर दर्री पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई। मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिया के व्यक्ति के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 के 4671 में बैठे था। हाथ में एक नीले रंग का थैला रखे मिला। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम ताराचंद साहू पिता बुद्धेश्वर साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मल्दी थाना बिलाईगढ़ जिला सारँगगढ़ बिलाईगढ़ का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे में हाथ में रखे नीला रंग प्लास्टिक थैला के अंदर खाकी रंग प्लास्टिक टेप से लपेट कर रखा दो संदिग्ध पैकेट में मिला। जिसमें लगभग 02 किलो ग्राम गांजा होना पाया गया। धारा 20(क्च) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध होना पाये जाने से विधिवत बरामद कर संदेही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक रूपक शर्मा, सउनि भेवन दास चेलसे, अजेदान लकड़ा, आरक्षक गजेंद्र राजवाड़े, ओमप्रकाश निराला, जागेश्वर भैना एवं सायबर सेल से सउनि अजय सोनवानी, आरक्षक डेमन ओगरे, रितेश शर्मा की अहम भूमिका रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स…- भारत संपर्क| नकल छोड़िए अब ताक-झांक भी मुश्किल… UPPSC ने लॉन्च किया ‘AI प्रहरी’ सिस्टम| सुशासन तिहार -2025 : बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार का हुआ शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …