Bihar Floor Test Live: बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार का टेस्ट, क्या…

0
Bihar Floor Test Live: बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार का टेस्ट, क्या…
  • 12 Feb 2024 06:57 AM (IST)

    तेजस्वी के घर देर रात पहुंची पुलिस, भड़की आरजेडी

    पूर्व सासंद आनंद मोहन के बेटे और RJD विधायक चेतन आनंद के गायब होने की शिकायत पर पुलिस तेजस्वी यादव के घर पहुंची. ये शिकायत चेतन आनंद के भाई ने दर्ज कराई थी. चेतन आनंद के तलाश के लिए जैसे ही पुलिस तेजस्वी यादव के घर पर पहुंची. घर के बाहर मौजूद RJD कार्यकर्ता भड़क गए.

  • 12 Feb 2024 06:53 AM (IST)

    RJD के सभी विधायक तेजस्वी यादव के घर पर

    RJD अपने विधायकों को एकजुट रखने की पूरी कोशिश कर रही है. दो दिनों से RJD के सभी विधायक तेजस्वी यादव के घर में रुके हुए हैं. देर रात लालू यादव भी तेजस्वी के आवास पर पहुंच गए और विधायकों के साथ गुफ्तगू करते नजर आए. पिछले 2 दिनों से आरजेडी के सभी विधायक तेजस्वी यादव के घर पर ही ठहरे हुए हैं.

  • 12 Feb 2024 06:52 AM (IST)

    नीतीश कुमार और तेजस्वी के पास कितने विधायक?

    बिहार विधानसभा में बहुमत का जादुई आकंड़ा 122 का है. बिहार में नीतीश के नेतृत्व वाला NDA, अपने साथ 128 विधायक होने का दावा कर रहा है. इसमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय है. वहीं तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के पास 115 विधायक हैं यानि की बहुमत के आकंड़े से 7 सीटें कम.

  • 12 Feb 2024 06:50 AM (IST)

    अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए नीतीश सरकार लाएगी प्रस्ताव

    बिहार विधानसभा में आज सबसे पहला प्रस्ताव स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए ही लाया जाएगा. संविधान का हवाला देकर अवध बिहारी अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर चुके हैं. जेडीयू जानती है कि RJD कोटे के अवध बिहारी चौधरी के अध्यक्ष रहते हुए बिहार विधानसभा में उसके लिए विश्वास मत हासिल करना आसान नहीं होगा.

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    RRB Railway टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, इस डेट से करें अप्लाई,…| सिन्धी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन- भारत संपर्क| अंकल प्लीज छोड़ दो…10 साल के बच्चे के साथ पड़ोसी करता था गंदा काम, ऐसे खु… – भारत संपर्क| खम्हार पाकुट को पर्यटन के लिए किया जाएगा विकसित, विश्राम गृह का होगा जीर्णोद्धार – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोरावस्था के भावनात्मक मुद्दे और उनका प्रबंधन पर एक दिवसीय…- भारत संपर्क