रफा पर इजराइल को चेतावनी पर चेतावनी, अमेरिका के बाद इन मुस्लिम देशों ने दी वॉर्निंग |… – भारत संपर्क

0
रफा पर इजराइल को चेतावनी पर चेतावनी, अमेरिका के बाद इन मुस्लिम देशों ने दी वॉर्निंग |… – भारत संपर्क
रफा पर इजराइल को चेतावनी पर चेतावनी, अमेरिका के बाद इन मुस्लिम देशों ने दी वॉर्निंग

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू. (फाइल फोटो)

इजराइली सेना का गाजा पर हमला बदस्तूर जारी है. नेतन्याहू सरकार ने योजना बनाई है कि अब सेना गाजा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफा पर हमले की तैयारी करे. इस प्लान की मध्य-पूर्व के कई देशों ने निंदा की है. इनमें कतर, कुवैत, यूएई और सऊदी अरब जैसे अहम देश हैं. इजराइली सेना इससे पहले लाखों की संख्या में फिलिस्तीनी लोगों का विस्थापन करा चुकी है. ऐसे में, कुवैत ने इसे आक्रामक प्लान कहा है.

कतर ने कहा है कि अगर इजराइल अपनी प्लान पर आगे बढ़ता है तो इससे रफा में भयंकर मानवीय तबाही आ जाएगी. रफा लाखों विस्थापित फिलिस्तीनी लोगों का आखिरी शरण बनकर उभरा है. यहां हमला अगर होता है तो फिर युद्ध का दायरा और अधिक फैलने की आशंका है. कतर ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल से ये गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द इजराइली सेना के रफा पर हमले की योजना पर रोक लगाए.

‘गंभीर मानवीय परिणाम भुगतने होंगे’

वहींं, यूएई ने रफा में इजराइली सेना के हमले की दिशा में गंभीर मानवीय परिणाम भुगतने की बात की है. यूएई ने जोर देते हुए कहा है कि इस तरह की कार्रवाई अगर की गई तो बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की मौत होगी. तीनों देशों ने इजराइली सेना के कार्रवाई और हमले की मजम्मत की है और कहा है कि जितनी जल्दी हो सके युद्धविराम किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

नेतन्याहू ने मांगा दो चीजों पर प्लान

पिछले हफ्ते शुक्रवार की बात है जब इजराइली प्रधानमत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की सेना से एक प्लान सौंपने की बात की थी. इस प्लान में 10 लाख से अधिक फिलिस्तीनी लोगों की शरणस्थली बने रफा बॉर्डर को खाली कराने का प्लान देने को कहा गया था. साथ ही इजराइली पीएम ने ‘बचे हुए हमास के लड़ाकों’ को भी हराने की पूरी योजना मांगी है.

गाजा की मौजूदा सूरत-ए-हाल

7 अक्टूबर को हमास की ओर से इजराइल पर चौंकाने वाला हमला करने के बाद गाजा पर इजराइल ने बमबारी करनी शुरू की. चार महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है पर अब तक बमबारी थमी नहीं है. बीच में जंगबंदी हुई थी मगर महज चंद दिनों के लिए. हमास के खिलाफ इजराइली कार्रवाई में 28 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.

गाजा अब एक खंडहर बन चुका है. यूनाइटेड नेशंस की मानें अगर तो गाजा की 85 फीसदी आबादी भोजन, साफ पानी और दवा की भारी कमी से जूझ रही है और विस्थापन का शिकार हो चुकी है. वहीं गाजा का लगभग 60 फीसदी बुनियादी ढांचा या तो क्षतिग्रस्त या फिर बर्बाद हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क