कभी पत्नी प्रीती को नहीं पसंद थे गौतम अडानी, फिर ऐसे शुरू…- भारत संपर्क

0
कभी पत्नी प्रीती को नहीं पसंद थे गौतम अडानी, फिर ऐसे शुरू…- भारत संपर्क

वैलेंटाइन वीक चल रहा है… हर तरफ प्यार, इश्क़, मोहब्बत की बातें ही चल रही हैं. बॉलीवुड की लव स्टोरीज से लेकर बिजनेस वर्ल्ड में सबकी अलग-अलग कहानियां हैं. किसी ने बीच सड़क पर प्रपोज किया तो किसी को परिवार से शादी की इजाजत मिलने में काफी समय चला गया, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका प्यार ही नहीं पूरा हो सका. ऐसे में आज हम आपको भारत के दिग्गज कारोबारी और अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. उनकी पत्नी उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं, लेकिन एक वक्त था जब वो गौतम अडानी को पसंद नहीं करती थीं.

गौतम अडानी की लव स्टोरी काफी सिंपल है और इसका खुलासा आरएन भास्कर की किताब ‘Gautam Adani: Reimagining Business in India’ में हुआ है.

प्रीति अडानी को पसंद नहीं थे गौतम अडानी

आरएन भास्कर की किताब से खुलासा हुआ है कि प्रीति अडानी को गौतम अडानी पहली नजर में पसंद नहीं आए थे. दरअसल, प्रीति के पिता सेवंतीलाल ने उनके लिए गौतम अडानी को पसंद किया था और उस समय तक उन्होंने अपना ग्रेजुएशन भी पूरा नहीं किया था, जबकि प्रीति डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही थीं. उस समय प्रीति को गौतम अडानी पसंद नहीं आए थे और उन्हें लगा था कि वह उनके लिए ठीक नहीं हैं.

पिता के समझाने पर प्रीति ने की थी गौतम अडानी से मुलाकात

प्रीति के पिता सेवंतीलाल ने उनको समझाया और बताया कि इंसान की काबिलियत देखी जाती है. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को गौतम अडानी से मिलने के लिए मनवाया और फिर दोनों की मुलाकात हुई. पहली मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे से बात की और फिर शादी के लिए मान गए. इसके बाद 1 मई 1986 को प्रीति और गौतम अडानी की शादी हो गई.

शादी के बाद ऐसी थी गौतम अडानी और प्रीति की लाइफ

शादी के बाद प्रीति अडानी और गौतम अडानी के लिए समय काफी मुश्किल था, क्योंकि गौतम अडानी को काम के सिलसिले में काफी समय बाहर रहना पड़ता था. हालांकि, उन्हें जब भी टाइम मिलता था वो इसे अपनी पत्नी और परिवार के साथ बिताते थे. आरएन भास्कर की किताब के अनुसार, प्रीति बताती हैं कि गौतम को अपने काम को खत्म कर घर पर पूरी तरह समय देना आता था.

प्रीति और गौतम अडानी का 36 सालों का साथ

प्रीति अडानी और गौतम अडानी की शादी के 36 साल पूरे हो गए हैं और आज भी दोनों के बीच उतना ही प्यार है. हाल ही में गौतम अडानी के 60वें जन्मदिन पर उनकी एक पुरानी फोटो ट्विटर पर शेयर की थी और लिखा था, ’36 साल से अधिक समय पहले मैंने अपना करियर छोड़ दिया और गौतम अडानी के साथ एक नई यात्रा शुरू की. आज, जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो उस व्यक्ति के लिए बहुत सम्मान और गर्व होता है. उनके 60वें जन्मदिन पर मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनके सभी सपनों को साकार करने के लिए प्रार्थना करती हूं.’

100 बिलियन क्लब में अडानी की एंट्री

दुनिया के सबसे अमीरों में से एक गौतम अडानी ने अपने बिजनेस सेंस से दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है और उनकी कुल संपत्ति 101 बिलियन डॉलर के करीब आंकी गई है. गौतम अडानी ने पिछले साल काफी तरक्की की है और कई बड़े बिजनेसमैन को पीछे छोड़ दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क