WhatsApp Frauds: इन 3 फ्रॉड से रहें सावधान, बैंक अकाउंट खाली कर देंगे साइबर… – भारत संपर्क

0
WhatsApp Frauds: इन 3 फ्रॉड से रहें सावधान, बैंक अकाउंट खाली कर देंगे साइबर… – भारत संपर्क
WhatsApp Frauds: इन 3 फ्रॉड से रहें सावधान, बैंक अकाउंट खाली कर देंगे साइबर हैकर्स!

बचके रहना, नहीं तो हैकर्स उड़ा लेंगे अकाउंट का सारा पैसाImage Credit source: Freepik

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp हमेशा से ही Hackers का पसंदीदा ऐप रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्हॉट्सऐप पर डेली करोड़ों यूजर्स एक्टिव होते हैं. ज़रा खुद ही सोचिए, लोगों को ठगने के लिए हैकर्स के पास इससे बेहतर जगह क्या ही होगी जहां हर रोज करोड़ों यूजर्स मिल जाएं लेकिन आखिर हैकर्स कौन-कौन से तरीकों के जरिए लोगों को जाल में फंसाते है, ये पता होना भी बेहद ही जरूरी है.

इन तरीकों को जानने के बाद WhatsApp Frauds से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें. आइए अब जानते हैं कि कौन-कौन सी गलतियां आप लोगों को व्हॉट्सऐप पर करने से बचनी चाहिए.

इन 3 तरीकों से हो सकते हैं ‘शिकार’

ये भी पढ़ें

करीबी बनकर करते हैं लूट

Hackers अनजान नंबर से मैसेज कर ऐसा जताते हैं कि वह आपके दोस्त या फिर आप ही के घर के सदस्य हैं और फिर इमरजेंसी के नाम पर आप लोगों से पैसे की मांग करते हैं. कुछ शातिर ठग इस काम के लिए डीपफेक ऑडियो और वीडियो ट्रिक का भी इस्तेमाल करते हैं. सलाह, पैसे भेजने से पहले जिन्हें आप पैसे भेज रहे हैं उनकी आइडेंटिटी को वेरिफाई जरूर करें कि वाकई वह आपके दोस्त या फिर घर के सदस्य हैं भी या नहीं.

लॉटरी के नाम पर लूट

ठगी करने वाले लोगों को लुभाने और जाल में फंसाने के लिए आपको मैसेज करेंगे कि आपने लॉटरी जीती है. पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर हैकर्स आप लोगों से आपकी बैंकिंग जानकारी देने के लिए कहेंगे ताकि लॉटरी की राशि को ट्रांसफर किया जा सके. सलाह, कोई भी अनजान व्यक्ति व्हॉटसऐप पर बैंकिंग या फिर कोई भी वित्तीय जानकारी मांगे तो तुरंत ऐसे व्यक्ति को ब्लॉक और रिपोर्ट करें.

जॉब ऑफर के नाम पर ठगी

ठगी करने वाले लोगों को नई नौकरी में मोटी सैलरी देने का वादा कर अकाउंट खाली करने का काम करते हैं. अगर आपके पास पार्ट टाइम नौकरी के लिए कोई मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं क्योंकि कोई भी कंपनी WhatsApp Message भेज नौकरी ऑफर नहीं करती. सलाह, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने या फिर वित्तीय जानकारी शेयर करने की भूल न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…