जिस देश में रहते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा मुसलमान, वहां चुनाव में क्यों बढ़ जाती है… – भारत संपर्क

0
जिस देश में रहते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा मुसलमान, वहां चुनाव में क्यों बढ़ जाती है… – भारत संपर्क
जिस देश में रहते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा मुसलमान, वहां चुनाव में क्यों बढ़ जाती है सिगरेट की डिमांड?

इंडोनेशिया चुनाव सिगरेट और कॉफी की डिमांड बढ़ी

इंडोनेशिया में चुनाव के दौरान में एक अनोखी घटना देखने को मिलती है. जैसे जैसे चुनाव करीब आता है, वहां सिगरेट और कॉफी की डिमांड बढ़ती जाती है. देश में 14 फरवरी को वोट डलने हैं और इस वक्त इंडोनेशिया के सिगरेट उत्पादकों को फुर्सत नहीं है. देश में सिगरेट की मांग इतनी बढ़ गई है कि कंपनियों को अपना प्रोडक्शन बढ़ाना पड़ रहा है. हर बार इंडोनेशिया की इकोनॉमी में चुनाव से पहले तेजी देखने को मिलती है. आइये जानते हैं इसके पीछे की क्या वजह है.

बैंक इंडोनेशिया के गवर्नर पेरी वारजियो ने 21 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, आगामी चुनावों का इकोनॉमी पर अच्छा असर देखने मिलगा. गवर्नर के इस बयान पर एक अर्थशास्त्री ने बताया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि चुनावी मौसम के दौरान आमतौर पर कई समानों की मांग में तेजी देखने मिलती है.

क्यों बढ़ जाती है डिमांड?

डिमांड बढ़ने को लेकर कॉमर्स इंडस्ट्री के चीफ आदिक द्वी पुट्रान्टो ने मीडिया से बताया कि चुनाव से पहले प्रचार के दौरान सिगरेट जैसे समानों की मांग बढ़ जाती है, क्योंकि आमतौर पर चुनाव में कई सभाएं होती हैं और इसमें बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होते हैं. पुट्रान्टो ने आगे कहा कि चुनाव में उम्मीदवार अपने एजेंडे को जनता तक पहुंचाने के लिए बड़ी बड़ी सभाएं करते हैं. ऐसी सभाओं में आम तौर पर सिगरेट और कॉफी लोगों को परोसी जाती है.

ये भी पढ़ें

उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया में अक्सर सिगरेट को कॉफी के साथ पिया जाता है. अगर आप स्मोकिंग करते हैं और कॉफी नहीं पीते तो यह बिल्कुल सहीं नहीं लगता है. इंडोनेशिया के कस्टम एंड एक्साइज एजेंसी के मुताबिक 2019 के चुनावी सीजन में सिगरेट का उत्पादन 24.36 से बढ़कर लगभग 29.6 बिलियन स्टिक मासिक हो गया था.

14 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

14 फरवरी को जहां दुनिया भर के युवा वैलेंटाइन डे मना रहे होंगे, वहीं मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में आधे से ज्यादा युवा वोटर्स अपनी अगली सरकार चुनने के लिए वोट करेंगे. इंडोनेशिया में 50 फीसदे से ज्यादा युवा वोटर्स हैं. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो अपना दो कार्यकाल की अधिकतम सीमा पूरी करली है. इस चुनाव में तीन उम्मीदवार प्रबोवो सुबियांतो, गंजर प्रणोवो और अनीस बासवेदन राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क