महतारी वंदन योजना आवेदन में ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों में आ रही…- भारत संपर्क

0

महतारी वंदन योजना आवेदन में ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों में आ रही समस्या

कोरबा। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में महतारी वंदन योजना का आवेदन फॉर्म वितरण की प्रक्रिया पांच फरवरी से प्रारंभ हो गई है। जिसके फार्म की किल्लत होने लगी है। वहीं आनलाइन आवेदन में भी वेबसाइट में सर्वर की दिक्कतें आ रही हैं। जिला प्रशासन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत व महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए गए थे। आंगनबाड़ी केंद्र व ग्राम पंचायतों में भीड़ इतनी उमड़ रही है कि चार से पांच दिन में लाखों फॉर्म वितरण हो चुके हैं। लेकिन कई महिलाओं को अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं मिले हैं। महिलाएं आवेदन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का चक्कर काट रहीं हैं। इससे महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है। प्रशासन का दावा है कि जिले में महिलाओं की जनंसख्या लगभग तीन लाख हैं। इस जनसंख्या के अनुसार तीन लाख आवेदन फॉर्म शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी व ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत व आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराए गए थे। इसके अलावा शिविर के माध्यम से भी महिलाओं को फॉर्म वितरण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन फॉर्म की किल्लत है। ऐसे में सवाल उठता है कि आवेदन फॉर्म कहा गए? इधर आवेदन ऑनलाइन करने में भी कार्यकर्ताओं को परेशानी आ रही है। शासन की ओर से जारी वेबसाइट में सर्वर की दिक्कतें आ रही है।जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में महतारी वंदन योजना के आवेदन फॉर्म की किल्लत है। इस कारण आवेदन के लिए लोग शिविर में पहुंच रहे हैं। शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से अलग-अलग तिथियों पर शिविर लगाई जा रही है। जिले में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह इतना अधिक है कि पांच दिनों के भीतर ही कई आंगनबाड़ी केंद्रों से आवेदन फॉर्म खत्म होने की सूचनाएं आने लगी है। इसे लेकर वे महिलाएं परेशान हैं जिन्हें आवेदन नहीं मिल रहा है। पार्षदों के पास भी फार्म लेने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।शासन ने महतारी वंदन योजना के लिए ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन दोनों ही प्रक्रिया से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए वेबसाइट व ऐप जारी किया गया है। योजना का आवेदन अधिकृत वेबसाइट से करने को कहा गया है। वेबसाइट पर ट्रेफिक अधिक होने से सर्वर में दिक्कतें आ रही है। इस कारण ऑफलाइन फार्म की मांग अधिक है। हालांकि फॉर्म पर महिलाओं को जानकारी भरने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में जमा करना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क| पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स…- भारत संपर्क| नकल छोड़िए अब ताक-झांक भी मुश्किल… UPPSC ने लॉन्च किया ‘AI प्रहरी’ सिस्टम