Ram Mandir के बाद अबू धाबी को पहले हिंदू मंदिर की सौगात देने चले PM मोदी | pm modi to… – भारत संपर्क

0
Ram Mandir के बाद अबू धाबी को पहले हिंदू मंदिर की सौगात देने चले PM मोदी | pm modi to… – भारत संपर्क
Ram Mandir के बाद अबू धाबी को पहले हिंदू मंदिर की सौगात देने चले PM मोदी

अबू धाबी में PM एक प्रमुख हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे/PTI

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को लेकर भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बड़े कदम उठा रहे है. PM ने 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर भारत के सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन किया था. अब वह मुस्लिम देश UAE में सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. विदेश मंत्रालय ने 10 फरवरी को बताया कि 13-14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE के दौरे पर जाएंगे. इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान अबू धाबी में PM एक प्रमुख हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अपनी यात्रा के दौरान PM UAE राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात करेंगे.

2015 के बाद से यह PM मोदी की ये सातवीं UAE यात्रा होगी और पिछले आठ महीनों में तीसरी. इतने कम समय में तीसरी यात्रा दोनों देशों की करीबों को दिखाती है. इस दौरे में भारत और UAE के बीच कई क्षेत्रों में समझौते होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें

2015 में रखी थी PM ने मंदिर की नीव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 2015 में इस मंदिर का शिलान्यास किया था. नरेंद्र मोदी के हाथों से ही इस मंदिर के उद्धघाटन होने की खबर से UAE में रह रहे हिंदुओं और मंदिर प्राशसन में खासा खुशी है. इस मंदिर को करीब 700 करोड़ की लगात से बनाया गया है, बता दें एक वक्त में 10 हजार लोग इस मंदिर में पूजा कर सकते हैं.

कैसी है मंदिर में तैयारी?

PM के आने को लेकर अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के चीफ और BAPS स्वामीनारायण संस्था के इंटरनेशनल कॉर्डिनेटर ब्रह्मविहरिदास स्वामी ने कहा, “आज हमने सद्भाव के लिए एक ‘यज्ञ’ किया, इस मंदिर का उद्घाटन करने के लिए हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से यहा आ रहे हैं, इस मंदिर की शुरुआत भी उन्होंने ही 2015 में की थी. इस मंदिर का महत्व सद्भाव बढ़ाना है, जिससे संस्कृतियां, धर्म, समुदाय और देश एक साथ रह सकें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क