भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची कोरबा, हजारों गाड़ियों के…- भारत संपर्क

0

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची कोरबा, हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ सांसद राहुल गांधी का तिलकेजा व भैसमा में फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत

कोरबा। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ से होते हुए हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ कोरबा पहुंची जहां तिलकेजा में भव्य स्वागत के बाद भैसमा में फूल माला आरती एवं पारंपरिक नृत्य से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का स्वागत किया गया। वही राहुल गांधी खुली गाड़ी में लोगों से रूबरू होते हुए अभिवादन स्वीकार करते रहे, महिलाओं के द्वारा फूलों की वर्षा एवं आरती की थालियों से आरती उतार कर भव्य स्वागत किया। बता दे कि राहुल गांधी आज रात्रि भैसमा में गुजरेंगे जहां उनके रुकने के लिए कार्टेज की व्यवस्था की गई है।जहां पर सिक्योरिटी की दृष्टि से उनकी अपनी सुरक्षा टीम के साथ कोरबा जिले सहित छत्तीसगढ़ की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। राहुल गांधी के काफिले में 10 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन की कतार लगी रही और लोग जगह सड़कों के सामने खड़े होकर हाथ हिलाकर राहुल गांधी का स्वागत करते दिखाई दिए। वहीं खुले गाड़ी में चल रहे राहुल गांधी भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। कोरबा पहुंचने पर राहुल गांधी विशेष ऊर्जा से भारे नजर आए और अपने करीब राहुल गांधी को पाकर लोगों में भारी उत्साह नजर आया और लोग राहुल राहुल पुकारते नजर आए। वही 12 फरवरी को सुबह सीतामढ़ी से कोरबा शहर में पदयात्रा करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर, 3524 करोड़ की कमाई, अब खुद के दम पर इतिहास रचेंगी… – भारत संपर्क| वो वापसी करेंगे और… स्टीव स्मिथ को लेकर ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच ने कर दिया… – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस विभाग में तबादला, 5 निरीक्षक, 3 उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर,आदेश जारी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘जीजा मेरे बिना नहीं रह सकते…’, साली ने दिया ऐसा जवाब, दीदी ने खुद सौंप दिया पति,…| ऑफिस में क्लासी और फॉर्मल लुक के लिए पहनें सिंपल सूट, इन एक्ट्रेसेस से लें…