सजा ए मौत रिहाई फिर देश वापसी! PM मोदी के दौरे से पहले सात पूर्व नौसेना अधिकारी लौटे… – भारत संपर्क

0
सजा ए मौत रिहाई फिर देश वापसी! PM मोदी के दौरे से पहले सात पूर्व नौसेना अधिकारी लौटे… – भारत संपर्क
सजा ए मौत- रिहाई फिर देश वापसी! PM मोदी के दौरे से पहले सात पूर्व नौसेना अधिकारी लौटे भारत

सात पूर्व नौसेना अधिकारी लौटे भारत

भारत के लोगों को 12 फरवरी की सुबह खुशखबरी मिली है कि कतर ने अपनी जेल में बंद भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को रिहा कर दिया है. इस जानकारी के महज कुछ ही घंटों के बाद विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के कतर दौरे की आधिकारिक घोषणा की. विदेश मंत्री के मुताबिक 14-15 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी कतर दौरे पर जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा कतर दौरा है.

आठ भारतीयों की रिहाई से प्रधानमंत्री मोदी के कतर दौरे को जोड़ने की बात को खारिज करते हुए विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे की तैयारी काफी पहले से चल रही थी. ऐसे में इसे संयोग कहा जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 14 फरवरी की दोपहर में दोहा पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के कतर दौरे पर यह रहेगा खास

दोहा में प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ होगी. इस दौरान दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बातचीत में भारत और कतर के संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी. इससे पहले जून 2016 में प्रधानमंत्री ने कतर का दौरा किया था. ऊर्जा सुरक्षा को देखते हुए भारत और कतर के पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियों ने एलएनजी को लेकर बीस साल तक सप्लाई का एक करार किया है जिसके तहत 2028 से कतर भारत को कुल 7.5 MMTP गैस सप्लाई करेगा.

दोनों देशों के बीच करीब बीस बिलियन डॉलर को कारोबार होता है और कतर ने भारत में कई क्षेत्रों में भारी निवेश किया है. कतर में करीब साढ़े आठ लाख भारतीय मौजूद हैं. प्रधानमंत्री के कतर दौरे से दोनों देशों के आपसी सहयोग को बढावा मिलेगा और मध्य-पूर्व में भारतीय कूटनीति को मजबूती हासिल होगी.

कतर से जल्द ही आठवें भारतीय की होगी वापसी

कतर की जेल से रिहा आठ नौसेना के पूर्व अधिकारियों में सात स्वदेश लौट चुके हैं. आठवें व्यक्ति को लेकर टीवी9 संवाददाता मनीष झा को आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनका पेपर भी तैयार किया जा रहा है. कुछ तकनीकी वजहों से वो अपने साथियों के साथ नहीं आ पाये लेकिन वो जेल से रिहा किये जा चुके हैं और जल्द ही अपने घर लौट सकेंगे.

पिछले साल भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को कतर की राजधानी दोहा में गैरकानूनी तरीके से हिरासत में हैं. इन अफसरों पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क