Raigarh News: कोरबा में सम्मानित हुईं शहर की उभरती सिंगर दीपिका…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कोरबा में सम्मानित हुईं शहर की उभरती सिंगर दीपिका…- भारत संपर्क

रायगढ़। रोटरी क्लब द्वारा कोरबा में विगत दिवस आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ जिले की उभरती बॉलीवुड सिंगर दीपिका साव को क्लब के अध्यक्ष श्री साकेत व सदस्यों ने सम्मान के साथ आमंत्रित किया था। जहाँ सिंगर दीपिका ने अपने खूबसूरत नग्मों से सभी का दिल जीत लिया। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विगत माह यू ट्यूब चैनल में रिलीज “पधारो श्रीराम” भजन एल्बम का प्रमोशन भी किया। सिंगर दीपिका के इस पहला भजन गीत को देश के कलाप्रेमियों का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। वहीं विधायक लखनलाल देवांगन ने भी सिंगर दीपिका साव की प्रतिभा का सम्मान करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी सम्मान किया साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।वहीं सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सिंगर दीपिका ने कहा कि आप सभी का यूं ही स्नेह और आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहे। मैं अपने छत्तीसगढ़ व देश का मान बढ़ाने के लिए हमेशा पवित्र मन से अपनी कला साधना के प्रति समर्पित रहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में नहीं मिला मौका तो PSL में बरपाया कहर, डेब्यू मैच में ही 4 बल्लेबाजो… – भारत संपर्क| Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर, ट्रॉफी के… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज को किया ऑफिस स्पेस आबंटित : नवा रायपुर को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मेले में झूले ने दिया धोखा, एडवेंचर राइड की जगह मौत के मुंह में पहुंचा शख्स, रोंगटे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क