पेटीएम मामले में आरबीआई गवर्नर ने दिखाए तेवर, कह दी इतनी…- भारत संपर्क

0
पेटीएम मामले में आरबीआई गवर्नर ने दिखाए तेवर, कह दी इतनी…- भारत संपर्क
पेटीएम मामले में आरबीआई गवर्नर ने दिखाए तेवर, कह दी इतनी बड़ी बात

पेटीएम बैन पर आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान

पेटीएम मामले में जितने मुंह उतनी बातें सामने आ चुकी हैं. कुछ बातें तो सूत्रों के हवाले हैं. वहीं कुछ बातें कयासों के आधार पर कहीं जा रही हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि पेटीएम को कुछ समय में राहत मिल सकती है. अब सबसे बडा सवाल यही है कि इन बाताें में कितनी सच्चाई है. क्या आरबीआई अपने सख्त कदम को पीछे हटा सकेगा? क्या देश का सेंट्रल बैंक पेटीएम को कुछ राहत देगा? इन तमाम सवालों का जवाब सोमवार को आरबीआई गवर्नर ने अपने तल्ख और सख्त रुख से दे दिया. साथ ही ऐसी बातें कहीं जिससे साफ हो गया कि पेटीएम के पास राहत की कोई राहत नहीं बची है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरबीआई गवर्नर ने ऐसा क्या कह दिया?

रिव्यू की कोई गुंजाइश नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा करने की शायद ही कोई गुंजाइश है. दास ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए शायद ही कोई गुंजाइश है. उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई व्यापक मूल्यांकन के बाद ही विनियमित संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करता है.

जल्द एफएक्यू जारी करेगा बैंक

दास ने इस बात पर जोर दिया कि नियामक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (फिनटेक) सेक्टर का सपोर्ट करता है, और वह ग्राहकों के हितों की रक्षा के साथ ही वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है. उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक जल्द ही पेटीएम मामले पर एफएक्यू (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) जारी करेगा. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग और अन्य साधनों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था.

ये भी पढ़ें

पेटीएम के शेयरों की स्थिति

वैसे सोमवार को पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कंयूनिकेशन के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर बाजार बंद होने के बाद 2.75 रुपए की तेजी के साथ 422.60 रुपए पर बंद हुआ. वैसे आज सुबह कंपनी का शेयर 428.75 रुपए पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 436 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी गया. 20 अक्टूबर 2023 के दिन कंपनी का शेयर 998.30 रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा था. तब से अब तक कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई से 58 फीसदी नीेचे आ चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…