Raigarh News: रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील ने बच्चों के लिए किया…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील ने बच्चों के लिए किया…- भारत संपर्क

रायगढ़। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा विगत 11 फरवरी रविवार को कमला नेहरु गार्डन में सीट एंड ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के लिए किया गया था। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अरविन्द गर्ग ने बताया कि रोटरी स्टील सिटी द्वारा यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है। हर वर्ष इस प्रतियोगिता में शहर के सभी स्कूलों से लगभग एक हजार बच्चे भाग लेते हैं।

इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता मोटवानी कन्सलटेंसी आईसीआईसी प्रोडिंशियल आरोग्य के सौजन्य से की गई थी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में रखी गई थी। किड्स, जूनियर एवं सीनियर वर्ग। किड्स का टॉपिक मेरा फेवरेट कार्टून था, जूनियर का स्वच्छता एवं सीनियर वर्ग का मेरा भविष्य का रायगढ़ एवं मेरा भविष्य का भारत दिया गया था। बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। प्रत्येक वर्गों के लिए प्रथम, सेकंड, तृतीय एवं पांच – पांच सान्त्वना ईनाम रखे गए थे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बच्चों को शील्ड एवं सर्टिफिकेट दिया गया। इसी तरह प्रोत्साहन के लिए पेन और सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम में सुनील चंद्रवंशी निगम आयुक्त कमिश्नर की विशेष उपस्थिति रही। वहीं पाच जजों के पैनल बनाए गए थे। जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्कृष्ट बच्चों का चयन किया। कार्यक्रम के चेयरमैन रोटेरियन पृथपाल टूटेजा व को चेयरमेन विनय केडिया थे। वहीं सभी रोटेरियन सदस्यों ने सुबह से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया। इसी तरह प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों के लिए क्लब ने नाश्ते एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई थी। इसी तरह क्लब द्वारा स्वच्छता को महत्व देते हुए गार्डन की सफाई सभी सदस्यों ने की। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क