इमरान खान या नवाज शरीफ, पाकिस्तान में किसकी सरकार के साथ काम करना चाहता है अमेरिका? |… – भारत संपर्क

0
इमरान खान या नवाज शरीफ, पाकिस्तान में किसकी सरकार के साथ काम करना चाहता है अमेरिका? |… – भारत संपर्क
इमरान खान या नवाज शरीफ, पाकिस्तान में किसकी सरकार के साथ काम करना चाहता है अमेरिका?

बाइडेन, इमरान खान, नवाज शरीफ

8 फरवरी 2024 ये वो तारीख है जब पाकिस्तान में आम चुनाव हुए. लोगों ने सरकार बनाने के लिए अपनी पसंदीदा पार्टी और उसके उम्मीदवार को वोट दिया. पाकिस्तान में किसकी सरकार पर बनेगी इसका इंतजार वहां की आवाम के साथ ही दुनियाभर के देशों को था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की तस्वीर साफ नहीं हुई. पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.

इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हुआ है. सरकार बनाने की कवायद चल रही है. प्रवक्ता ने कहा कि जैसा की अमेरिका ने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि पाकिस्तान की आवाम जिसे भी चुनेगी अमेरिका उसके साथ मिलकर काम करेगा. हम अभी भी वही कह रहे हैं कि देश में जिसकी भी सरकार बनेगी अमेरिका उसके साथ काम करेगा.

‘चुनाव में हुई धांधली की जांच होनी चाहिए’

इसके साथ ही चुनाव में हुई धांधली को लेकर प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव में लोग अपनी पसंद के मुताबिक सरकार का चुनाव करते हैं, इस चुनाव में मुकाबला था. ऐसे में अगर चुनाव में धांधली हुई है तो इसकी स्पष्ट जांच की जाए. प्रवक्ता ने कहा कि हम देश में कानून का शासन, संविधान के प्रति सम्मान, स्वतंत्र प्रेस और समाज का सम्मान देखना चाहते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव में हिंसा हुई और इंटरनेट, मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया, इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इसकी निंदा करता है.

ये भी पढ़ें

PTI समर्थित उम्मीदवारों ने जीती सबसे ज्यादा सीटें

आपको बता दें कि 265 सीटों पर हुए आम चुनाव में पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 101 सीटों पर जीत दर्ज है. दूसरे नंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 75 सीटें हासिल की है. वहीं पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 54 सीटें जीती जबकि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने 17 सीटें हासिल की हैं.

सराकर बनाने के लिए 133 सीटों की दरकार

पाकिस्तान नें सरकार बनाने के लिए 265 सीटों में से 133 सीटों की दरकार होगी. लेकिन अभी तक जो हालात हैं उसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. हालांकि नवाज शरीफ ने सरकार बनाने की बात कही है. उन्होंने बिलावल भुट्टो की पीपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है. वहीं इमरान की पार्टी ने भी सरकार बनाने की जुगत में है. ऐसे में अब गेंद बिलावल के हाथ में है वो जिसके साथ जाएंगे सरकार उसी की बनेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क