MP: मैंने 885 रुपये खर्च कर दिए…दीवार पर लिखा नोट,नस काटी फिर लगाई फांसी … – भारत संपर्क
आकाश ने हाथ की नस काटकर लगा ली फांसी
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक युवक ने मां के दिए पैसे खर्च करने पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. खुदकुशी से पहले युवक ने अपनी हाथ की नस काटकर उससे दीवार पर सुसाइड नोट लिखा था. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था. वारदात के वक्त घर पर कोई नही था. जब पिता घर पहुंचे तो बेटे का फांसी पर लटका शव देख सन्न रह गए. घटना से चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक ने घर के किचिन की दीवार पर लिखकर अपनी मां से माफी मांगी है.
पुलिस ने धक्का देकर खोला दरवाजा
घटना गोराबाजार कजरवारा पुरानी बस्ती की है. यहां के रहने वाले रमेश कुमार अहिरवार मजदूरी करके अपना ओर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उसका बेटा आकाश अहिरवार प्राइवेट नौकरी करता था. पिता रमेश ने बताया कि रोजाना की तरह वह मजदूरी करने गया था. दोपहर को जब वह खाना खाने के लिए वापस अपने घर आया तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था. उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई हरकत नहीं हुई. उसने मदद के लिए पड़ोसियों को भी बुला लिया. पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दरवाजा धक्का देकर खोला. अंदर कमरे में जाकर देखा उसका बेटा आकाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.
ये भी पढ़ें
‘भाई माफ कर देना, मैने मां के 885 रुपए खर्च किए हैं’
पुलिस ने जांच की तो उन्हें घर की रसोई की दीवार पर कुछ लिखा देखा. पिता ने बताया कि आकाश ने दीवार पर लिखा था ‘भाई माफ कर देना, मैने मां के 885 रुपए खर्च किए हैं’ पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी भी सामने आई है कि आकाश सुबह से ही शराब के नशे में था और उसने मां के द्वारा दिए गए पैसे शराब में खर्च कर लिए थे. यही कयास लगाया जा रहे हैं कि आकाश ने शराब के नशे में मां के द्वारा दिए गए पैसे खर्च हो जाने के कारण अपने हाथ की नस काटी और दीवार में सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली. पुलिस को किचन के पास गैस चूल्हे पर खून के धब्बे मिले हैं. उधर घटना के बाद मां का बुरा हाल है. उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं रहे हैं. वह बार-बार अपने बेटे को याद कर रही है.