ब्रिटेन ने इजराइली निवासियों पर लगाए नए प्रतिबंध, फिलिस्तीनियों पर मानवाधिकारों के… – भारत संपर्क

0
ब्रिटेन ने इजराइली निवासियों पर लगाए नए प्रतिबंध, फिलिस्तीनियों पर मानवाधिकारों के… – भारत संपर्क
ब्रिटेन ने इजराइली निवासियों पर लगाए नए प्रतिबंध, फिलिस्तीनियों पर मानवाधिकारों के हनन का आरोप

विदेश सचिव डेविड कैमरन. (फाइल फोटो)

गाजा पर हमले को लेकर ब्रिटेन ने इजराइल के नागरिकों पर नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है. ब्रिटेन के विदेश सचिव ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यूनाइटेड किंगडम ने सोमवार को चार चरमपंथी इजरायली निवासियों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की, जिन्होंने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी समुदायों के खिलाफ कथित मानवाधिकारों का उल्लंघन किया था.

बयान के मुताबिक, पिछले साल वेस्ट बैंक में चरमपंथी बसने वालों द्वारा हिंसा में अभूतपूर्व वृद्धि के बाद यह निर्णय लिया गया. इसमें कहा गया है कि पिछले साल वेस्ट बैंक में चरमपंथियों द्वारा हिंसा के अभूतपूर्व स्तर देखे गए हैं. अवैध इजरायली बस्तियों और चौकियों के कुछ निवासियों ने फिलिस्तीनी समुदायों पर अपनी जमीन छोड़ने के लिए दबाव डालने के लिए उत्पीड़न, धमकी और हिंसा का इस्तेमाल किया है.

वित्तीय और यात्रा प्रतिबंध

बता दें कि नए उपायों में सख्त वित्तीय और यात्रा प्रतिबंध शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि ये प्रतिबंध दिसंबर में विदेश सचिव की उस घोषणा के बाद लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया था कि ब्रिटेन अप्रवासियों की हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के ब्रिटेन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा देश इन अस्वीकार्य कृत्यों को अंजाम देने वाले लोगों का घर नहीं बन सके.

ये भी पढ़ें

फिलिस्तीनियों को धमकी

विदेश सचिव डेविड कैमरन ने आरोप लगाया कि ये इजराइली निवासी फिलिस्तीनियों को धमकी दे रहे हैं और बंदूक की नोक पर उन्हें अपनी जमीन छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा ‘अवैध’ और ‘अस्वीकार्य’ है. आज के प्रतिबंध मानवाधिकारों के कुछ सबसे गंभीर दुरुपयोगों में शामिल लोगों पर प्रतिबंध लगाते हैं. हमें यहां क्या हो रहा है इसके बारे में स्पष्ट होना चाहिए. चरमपंथी इजराइली निवासी अक्सर बंदूक की नोक पर फिलिस्तीनियों को धमकी दे रहे हैं, और उन्हें उस जमीन से जबरन हटा रहे हैं जो उनका अधिकार है.

हिंसा पर रोक

कैमरन ने कहा कि इजराइल को भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और बसने वालों की हिंसा पर रोक लगानी चाहिए. अक्सर, हम देखते हैं कि प्रतिबद्धताएं की गईं और वचन दिए गए, लेकिन उनका पालन नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी नागरिकों को निशाना बनाकर और हमला करके चरमपंथी, इजराइल और फिलिस्तीनियों दोनों के लिए सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क