भीड़भाड़ वाले इलाके में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा…- भारत संपर्क

0
भीड़भाड़ वाले इलाके में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में सेंधमारी हो गई। बालाघाट के सबसे भीड़भाड़ इलाकों में से एक हनुमान चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात में किसी ने सेंधमारी की। यह जगह रेलवे स्टेशन से करीब है। चोर बैंक के बाएं ओर की 9 इंच की दीवार को छेद कर बैंक में घुसा । उसने बैंक में कैश की तलाश की और फिर नाकाम होकर लौट गया। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सुबह जब बैंक कर्मी बैंक पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई, जिन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी।

पुलिस फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ चोर की तलाश कर रही है। खोजी कुत्ता भी बाजार जाकर भटक गया। बैंक के मैनेजर मुकेश कोस्टा के अनुसार शुरुआती जांच में बैंक से किसी भी तरह का कैश ले जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। खास बात यह है कि यह इलाका मुख्य बाजार में स्थित है और पुलिस यहां रात्रि गश्त का दावा करती है, बावजूद इसके एक चोर बैंक में सेंध मारी कर आराम से चला गया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क| वोट चोरी Vs माफी-हलफनामा… बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी और चुनाव आयोग…| 7 छक्के-10 चौके और 306 का स्ट्राइक रेट, शतक नहीं हुआ लेकिन माधव ने मार-मार … – भारत संपर्क| बिलासपुर गौ सेवा धाम में बनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव- भारत संपर्क| सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 13 गुंडा बदमाश तलब,…- भारत संपर्क