*ब्लड देकर सिस्टर ऐनी ने दिया अनाथ पहाड़ी कोरवा युवती को नया जीवन,किया…- भारत संपर्क

कांसाबेल। सोमवार को कांसाबेल की समाज सेवी संस्था जीवन झरना विकास संस्था की संचालिका सिस्टर ऐनी के द्वारा जरूरत मंद अनाथ पहाड़ी कोरवा युवती को नया जीवन दिया। युवती की पारिवारिक व आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। युवती की तबीयत खराब होने के कारण उसके शरीर में ब्लड की मात्रा केवल 5 ग्राम है। जिससे युवती चलने फिरने में असमर्थ है। जिसके इलाज में जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल की सिस्टर ऐनी ने स्वयं युवती को अपना ब्लड एवं आर्थिक सहयोग देकर मानवता का परिचय दिया है। सिस्टर ऐनी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सभी को जागरूक होकर रक्तदान करना चाहिए।