*ब्लड देकर सिस्टर ऐनी ने दिया अनाथ पहाड़ी कोरवा युवती को नया जीवन,किया…- भारत संपर्क

0
*ब्लड देकर सिस्टर ऐनी ने दिया अनाथ पहाड़ी कोरवा युवती को नया जीवन,किया…- भारत संपर्क

कांसाबेल। सोमवार को कांसाबेल की समाज सेवी संस्था जीवन झरना विकास संस्था की संचालिका सिस्टर ऐनी के द्वारा जरूरत मंद अनाथ पहाड़ी कोरवा युवती को नया जीवन दिया। युवती की पारिवारिक व आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। युवती की तबीयत खराब होने के कारण उसके शरीर में ब्लड की मात्रा केवल 5 ग्राम है। जिससे युवती चलने फिरने में असमर्थ है। जिसके इलाज में जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल की सिस्टर ऐनी ने स्वयं युवती को अपना ब्लड एवं आर्थिक सहयोग देकर मानवता का परिचय दिया है। सिस्टर ऐनी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सभी को जागरूक होकर रक्तदान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क| वोट चोरी Vs माफी-हलफनामा… बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी और चुनाव आयोग…| 7 छक्के-10 चौके और 306 का स्ट्राइक रेट, शतक नहीं हुआ लेकिन माधव ने मार-मार … – भारत संपर्क| बिलासपुर गौ सेवा धाम में बनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव- भारत संपर्क| सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 13 गुंडा बदमाश तलब,…- भारत संपर्क