अगर चलता रहा किसान आंदोलन तो पिछली बार की तरह इस बार भी होगा…- भारत संपर्क

0
अगर चलता रहा किसान आंदोलन तो पिछली बार की तरह इस बार भी होगा…- भारत संपर्क

किसानों का मुद्दा तुल पकड़ता जा रहा है. अगर ये आंदोलन इसी तरह चलता रहा पिछली बार की तरह इस बार भी करीब 50 हजार करोड़ के कारोबार को नुकसान हो सकता है. ये कहना है कि देश के कारोबारियों की संस्था कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का. टीवी9 से खास बातचीत में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली में आने वाले अथवा दिल्ली से बाहर जाने वाले माल की आवा जाही में कोई व्यवधान न आए, इसके लिए सरकार आवश्यक व्यवस्था करे तथा किसान की भी ज़िम्मेदारी है कि वो भी इस बात को सुनिश्चित करें.

खंडेलवाल का कहना है कि अपने मुद्दों के लिए आवाज़ उठाना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है किंतु आवाज़ उठाने वालों का यह भी कर्तव्य है कि उनके आवाज़ उठाने के तरीक़े से किसी और के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन न हो. इस संदर्भ में कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) ने कहा कि जिस प्रकार किसान आंदोलन को लेकर जिस प्रकार के बयान आ रहे हैं, उससे दिल्ली के व्यापारी चिंतित है किंतु सरकार पर भरोसा है कि वो इस आंदोलन के कारण दिल्ली के व्यापार को प्रभावित नहीं होने देगी.

कारोबार में न हो परेशानी

ये भी पढ़ें

कैट ने दिल्ली के उपराज्यपाल श्री वी के सक्सेना से आग्रह किया है कि दिल्ली में माल की आवा जाही निर्बाध रूप से चलती रहे, इसको सुनिश्चित किया जाये. इस कार्य में दिल्ली के व्यापारी सरकार का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. दिल्ली न तो कृषि राज्य है एवं न ही औद्योगिक राज्य बल्कि दिल्ली देश का सबसे बड़ा व्यापारिक वितरण केंद्र है जहाँ देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली में माल आता है और दिल्ली से देश के समस्त राज्यों में माल जाता है ! यदि सप्लाई चेन में किसी भी प्रकार का व्यवधान आता है तो उसका विपरीत असर दिल्ली और पडोसी राज्यों के व्यापार पर पड़ेगा.

कारोबारियों को सता रही चिंता

खंडेलवाल ने कहा कि हर किसानी मुद्दे से अनेक वर्ग जुड़े होते हैं जिनमें न केवल उपभोक्ता बल्कि कृषि खाद्यान्नों का व्यापार करने वाले व्यापारी, खाद्य प्रसंस्करण में लगे उद्योग एवं व्यापार , बीज एवं कीटनाशक बनाने वाली उद्योग, खाद एवं अन्य उपजाऊ उत्पाद बनाने वाले लोग, थोक एवं खुदरा विक्रेता,आढ़ती एवं कृषि से सम्बंधित बड़े उद्योग सहित अनेक वर्गों के लोग प्रभावित होते हैं. इसलिए इस आंदोलन से सभी का अपने व्यापार को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है. कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली में धारा 144 लगने के कारण से और क़ानून एवं व्यवस्था में सहयोग देने की दृष्टि से कैट ने 14 फ़रवरी को निकालने वाली विकसित भारत यात्रा को फ़िलहाल स्थगित कर दिया है और नई तारीख़ शीघ्र ही तय की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*WATCH VIDEO:- मवेशियों से परेशान किसान सड़क में उतरे,खेतो में ख़डी फ़सल को…- भारत संपर्क| ऋषभ पंत कर देते शुभमन गिल का बड़ा नुकसान, चेन्नई टेस्ट में बचने के लिए करना… – भारत संपर्क| MP: PUBG खेलने से माता-पिता ने रोका, बच्चे ने खा लिया जहर, मौत – भारत संपर्क| CBSE CTET 2024 परीक्षा की डेट बढ़ी, नोटिफिकेशन में भी हुआ बदलाव| कवर्धा कांड पर रायगढ़ बंद, छत्तीसगढ़ बंद का शहर में दिखा ऐसा असर, पढ़े पूरी खबर… – भारत संपर्क न्यूज़ …