पाकिस्तान में फिर ‘शरीफ’ सरकार, शहबाज प्रधानमंत्री, मरियम बनेंगी पंजाब की मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क

पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद सरकार गठन का रास्ता लगभग साफ हो गया है. ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के समर्थन के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग के मुखिया नवाज शरीफ चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन PMLN की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए नवाज शरीफ ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित कर दिया है.
वहीं मरियम नवाज शरीफ पंजाब में सीएम पद के लिए पीएमएलएन की उम्मीदवार होंगी. यह घोषणा शहबाज शरीफ ने राजनीतिक दल के नेताओं के साथ इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए की. बता दें कि मरियम नवाज़ पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी.