आखिर क्यों खास है ये सोना, एक महीने में लोगों ने खरीद डाला…- भारत संपर्क

0
आखिर क्यों खास है ये सोना, एक महीने में लोगों ने खरीद डाला…- भारत संपर्क

सोने में निवेश को लेकर आकर्षण बना हुआ है. सरकारी सॉवरेन गोल्ड बांड से लेकर फिजिकल और ऑनलाइन गोल्ड की काफी डिमांड है. लेकिन जिस गोल्ड की बात हम आज करने जा रहे हैं, जनवरी में उसे खरीदने के लिए जैसे पूरा देश टूट पड़ा. दिसंबर के मुकाबले में जनवरी के महीने में देश के लोगों ने इस गोल्ड की 7 गुना शॉपिंग कर डाली. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ये गोल्ड कौन सा है और कहां स इस गोल्ड की खरीदारी हो रही है.

7 गुना ज्यादा शॉपिंग

गोल्ड के प्रति देश के लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई है. इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में जनवरी में 657 करोड़ रुपए निवेश किए गए, जो इससे पिछले महीने की तुलना में सात गुना है. इस बात की जानकारी उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने दी है. एक्सपर्ट का मानना है कि ग्लोबल लेवल पर जारी तनाव और अमेरिका में महंगाई ज्यादा रहने के बीच निवेश के लिए सोना एक सेफ ऑप्शन है.

कितना हो गया एयूएम

एम्फी के आंकड़ों के अनुसार इस निवेश के साथ जनवरी के अंत तक गोल्ड फंड का एयूएम 1.6 फीसदी बढ़कर 27,778 करोड़ रुपए हो गया है. यह राशि दिसंबर 2023 के अंत में 27,336 करोड़ रुपए था. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश इससे पिछले महीने के 88.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 657.4 करोड़ रुपए हो गया. टाटा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की पेशकश से छह करोड़ रुपये जुटाए गए.

ये भी पढ़ें

क्या कहते हैं जानकार?

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के विश्लेषक मेल्विन सैंटारिटा ने कहा कि मौजूदा जियो पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी महंगाई के हाई लेवल के चलते सोने की लोकप्रियता बनी रहने की उम्मीद है. गोल्ड ईटीएफ के तहत डॉमेस्टिक फिजिकल गोल्ड की कीमत पर नजर रखी जाती है. इसमें किया गया निवेश सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं. इस फंड के अंतर्गत जुटाई गई राशि सर्राफा में निवेश की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क