IIT दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में सितंबर से शुरू होंगे यूजी प्रोग्राम, जानें कैसे…

0
IIT दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में सितंबर से शुरू होंगे यूजी प्रोग्राम, जानें कैसे…
IIT दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में सितंबर से शुरू होंगे यूजी प्रोग्राम, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

यूजी प्रोग्राम सितंबर से शुरू होंगे. Image Credit source: IIT Delhi Abu Dhabi websits

आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में पहला ऊर्जा संक्रमण और स्थिरता पर मास्टर कोर्स शुरू किया गया है. पाठ्यक्रम 29 जनवरी 2024 से शुरू किया गया है. सितंबर 2024 से कैंपस में यूजी सहित अन्य प्रोग्राम भी शुरू किए जाएंगे. 15 जुलाई 2023 को पीएम मोदी की अबू धाबी यात्रा के दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के अबू धाबी में कैंपस खुलने को लेकर एक समझौता किया गया था.

आईआईटी दिल्ली का अबू धाबी कैंपस भारत-यूएई रिश्तों के मजबूत होने की दिशा में एक बेहतरीन कदम है. आईआईटी दिल्ली अबू धाबी कैंपस में कई स्नातक, मास्टर और पीएचडी कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें – जेईई 2024 सेशन 1 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

बता दें पिछले साल अगस्त में आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने कहा था कि आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में भारत और संयुक्त अरब अमीरात दोनों द्वारा अपनाए जाने वाले संयुक्त सिस्टम के आधार पर प्रवेश होंगे. उन्होंने कहा था कि शुरू में अबू धाबी कैंपस एक अस्थायी परिसर से काम करना शुरू करेगी.

हम पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों के साथ-साथ सीटों की संख्या के विवरण पर काम कर रहे हैं. निदेशक ने कहा था कि भारत में हमारे पास जेईई एडवांस है, जिसके आधार पर आईआईटी में प्रवेश होता है. उसी तरह यूएई का अपना सिस्टम है. इसलिए प्रवेश प्रणाली दोनों का मिश्रण होगी. एडमिशन प्रोसेस संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट abudhabi.iitd.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.

IIT मद्रास जांजीबार कैंपस एडमिशन शुरू

आईआईटी मद्रास जांजीबार ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए दो कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. डेटा साइंस में बीएस के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2024 है. स्क्रीनिंग टेस्ट 9 जून, 2024 को आयोजित किया जाएगा. वहीं एमटेक कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2024 है. अधिक जानकारी के लिए आईआईटी मद्रास जांजीबार कैंपस की आधिकारिक वबेसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की पीडीएस व्यवस्था पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …