जसप्रीत बुमराह कहां गायब हो गए? टीम इंडिया के खेमे से आई बहुत बड़ी खबर | ja… – भारत संपर्क

0
जसप्रीत बुमराह कहां गायब हो गए? टीम इंडिया के खेमे से आई बहुत बड़ी खबर | ja… – भारत संपर्क

जसप्रीत बुमराह कहां गए? (PC-AFP)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तेज गेंदबाज अबतक राजकोट पहुंचा ही नहीं है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में ही खेला जाना है. मैच 15 फरवरी से शुरू होगा जिसके लिए सभी खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हैं लेकिन इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को टीम की प्रैक्टिस में भी नहीं देखा गया.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि जसप्रीत बुमराह जल्द टीम इंडिया से जुड़ेंगे. आपको बता दें टीम इंडिया 11 फरवरी से ही राजकोट में है. बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह बुधवार को टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. पहले ऐसा बताया जा रहा था कि बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है लेकिन अब उनका इस मैच में खेलना तय बताया जा रहा है. बुमराह को रांची टेस्ट में आराम देने की बात हो रही है.
टीम इंडिया को बुमराह की जरूरत है
जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में कमाल प्रदर्शन किया है. वो इस सीरीज के टॉप विकेट-टेकर हैं. स्पिन फ्रेंडली विकेटों पर ये खिलाड़ी दो मैचों में 15 विकेट ले चुका है. पिछले टेस्ट में तो उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया था. अब राजकोट का टेस्ट मैच इसलिए अहम है क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में बढ़त चाह रही होगी और इस चाहत को असलियत में बदलने के लिए बुमराह का रहना जरूरी है.
स्पिनर्स नहीं हैं रंग में
वैसे तो भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया की जीत और हार स्पिनर्स तय करते हैं लेकिन इस सीरीज में फिरकी के फनकारों का प्रदर्शन औसत ही रहा है. अश्विन 2 टेस्ट में 9 विकेट ले पाए हैं. अक्षर पटेल को 2 टेस्ट में पांच ही विकेट मिले हैं. पहले टेस्ट में खेलने वाले रवींद्र जडेजा भी पांच ही विकेट ले पाए. इस सीरीज में पिच भी बैटिंग फ्रेंडली बन रही हैं, ऐसे में बुमराह जैसे गेंदबाज का मैदान पर उतरना जरूरी हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…