महिला रेल कर्मी के सूने मकान में हुई चोरी के मामले को तार…- भारत संपर्क

0
महिला रेल कर्मी के सूने मकान में हुई चोरी के मामले को तार…- भारत संपर्क




महिला रेल कर्मी के सूने मकान में हुई चोरी के मामले को तार बाहर पुलिस ने सुलझाया, चोर और चोरी के जेवरात खरीदने वाले गिरफ्तार – S Bharat News























तिरुपति बालाजी का दर्शन करने सपरिवार गई महिला रेल कर्मी के सूने मकान में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी उर्दू स्कूल के पास रहने वाली रेलवे चतुर्थ श्रेणी कर्मी आर रूपा परिवार के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन करने गई थी। 8 फरवरी को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। 10 फरवरी को जब रूपा वापस लौटी तो पाया कि घर का ताला टूटा है और सामान बिखरे पड़े हैं। चोर अलमारी खोलकर तिजोरी में रखें सोने चांदी के जेवरात और ₹25,000 नगद ले गए थे। मामला दर्ज कर तारबाहर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। क्षेत्र में सक्रिय चोरों को पड़कर पूछताछ की गई तो तारबाहर रेलवे कॉलोनी निवासी बजरंगी कुमार और रघुवीर गोस्वामी द्वारा चोरी करने की पुष्टि हुई। चोर बजरंगी कुमार और रघुवीर गोस्वामी ने नानू केवट की मदद से जेवरात ओम सोनी के पास बेच दिया था । पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने और इस काम में मदद करने वालों को भी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पुलिस ने आरोपियों से शत प्रतिशत रिकवरी कर ली है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क| रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …