यूएई के पहले हिंदू मंदिर में हो गई प्राण प्रतिष्ठा, आज शाम पीएम मोदी का विशेष… – भारत संपर्क

0
यूएई के पहले हिंदू मंदिर में हो गई प्राण प्रतिष्ठा, आज शाम पीएम मोदी का विशेष… – भारत संपर्क
यूएई के पहले हिंदू मंदिर में हो गई प्राण प्रतिष्ठा, आज शाम पीएम मोदी का विशेष कार्यक्रम

यूएई के पहले हिंदू मंदिर में हो गई प्राण प्रतिष्ठा

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धबी में बने पहले हिंदू मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को मंदिर की पहली संध्या आरती में शामिल होंगे. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश से बाहर एक बार फिर एक बड़े हिंदू मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. अबू धाबी में 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बने इस मंदिर का भारतीय समयानुसार सुबह 8.45 बजे से सुबह 10 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान किया गया.

ये भी पढ़ें- PM मोदी इस्लामिक देश UAE के लिए कैसे बने खास, क्या है वेस्ट एशिया कनेक्शन?

विधि विधान से हुई प्राण प्रतिष्ठा

मध्य पूर्व में पारंपरिक हिंदू वास्तुकला शैली में यह पहला पाषण निर्मित मंदिर है, जिसका निर्माण बीएपीएस संस्था द्वारा किया गया है. इसी बीच विधि विधान से मंदिर में देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई की गई. यह मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. 27 एकड़ में बना 108 फुट ऊंचा यह मंदिर वास्तुशिल्प का चमत्कार माना जा रहा है. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक मंदिर के दोनों किनारों पर गंगा और यमुना नदी का पवित्र जल बहता है, जो विशाल कंटेनरों में भारत से लाया गया था.

ये भी पढ़ें

मंदिर यूएई की राजधानी अबू धाबी में ‘अल वाकबा’ नाम की जगह पर बनाया गया है. मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS ने बनाया है. इसकी लागत 700 करोड़ रुपए आई है.

ये भी पढ़ें- 27 साल पुराना कनेक्शन कौन हैं स्वामी महाराज, जिन्होंने अबू धाबी में हिन्दू मंदिर बनाने का विचार रखा था?

आगे का विशेष कार्यक्रम

मंदिर लोकार्पण समारोह में पीएम मोदी शाम करने वाले हैं और करीब रात 10 बजे तक इस मंदिर में वह मौजूद रहेंगे. आज शाम होने वाली पहली संध्या आरती में पीएम मोदी भी शामिल रहेंगे. इस आरती का ग्लोबल प्रसारण भी होगा. इस दौरान यूएई का शाही परिवार भी मंदिर में मौजूद रहेगा. तो वहीं मंदिर के लोकार्पण समारोह के बाद पीएम मोदी का संबोधन भी होगा.

इस समारोह में करीब 5 हजार तक श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. इस पहले कल ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मंदिर के लिए जमीन देते वक्त शेख जायेद ने कहा था कि जहां आप लकीर खींच देंगे, वो जमीन आपकी होगी. पीएम मोदी 13 जनवरी को दुबई पहुंचे थे. यहां उन्होंने राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय 6 बजे शिरकतवार्ता हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क