Pakistan Election Result: जीती बाज़ी कैसे हार गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री… – भारत संपर्क

0
Pakistan Election Result: जीती बाज़ी कैसे हार गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री… – भारत संपर्क
Pakistan Election Result: जीती बाज़ी कैसे हार गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान?

इमरान खान

पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद चल रहे सियासी ड्रामे पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. मतदान के पांच दिन बाद मंगलवार को पाकिस्तान की दो बड़ी पार्टियों ने साथ आकर सरकार बनाने का ऐलान किया है. नवाज शरीफ की पार्टी PML-N, बिलावल भुट्टो की PPP के साथ मिलकर सरकार बना रही है. वहीं इमरान खान की पार्टी PTI भी देश की छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की तैयारी में है. लेकिन PTI की सरकार बनाने की संभावना न के बराबर दिख रही है.

PML-N ने नई सरकार में प्रधानमंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया है. नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ का नाम दिया है. जबकि उनकी बेटी मरियम नवाज पाकिस्तान के सबसे बड़े सूबे पंजाब के CM पद के लिए पीएमएलएन की उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने रिजल्ट घोषित करते हुए बताया है कि पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीटों पर जीत हासिल की है. पीएमएल-एन ने 75 सीटें, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने 54 सीटें और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान ने 17 सीटें पाई हैं. नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो की पीपीपी मिलकर सरकार बनाने का दावा कर रही हैं.

PTI लड़ रही अब प्रांतों की लड़ाई

PTI समर्थित उम्मीदवारों ने देश में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं, लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें किसी राजनीतिक दल या गठबंधन का हिस्सा बनना होगा. केंद्र में PTI का सरकार बनाना मुमकिन नहीं है, लेकिन कुछ छोटे दलों से गठजोड़ कर वे देश के एक से दो सूबे में सरकार बना सकती है.

PTI के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को ऐलान किया कि उसके आजाद उम्मीदवार अल्पसंख्यक पार्टी मजलिस-ए-वहदत-मुस्लिमीन (MWM) के साथ गठबंधन कर एक संघीय सरकार और पंजाब प्रांत में सरकार बनाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा पार्टी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सरकार बनाने के लिए धार्मिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी (JI) के साथ गठबंधन करेंगी.

PTI के लिए सरकार बनाना क्यों मुश्किल?

PTI के आजाद उम्मीदवारों ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं. लेकिन पार्टी सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकती है. पाकिस्तान में 266 निर्वाचित सीटों के अलावा 60 सीटें महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. बिना पार्टी के चुनाव लड़ने की वजह से PTI को अल्पसंख्यक सीटों का कोटा नहीं दिया जाएगा. ऐसे में उसको किसी पार्टी के साथ आकर सरकार में शामिल होना होगा या विपक्ष में बैठना पड़ेगा.

PTI को भी साथ लिया जाए – जरदारी

PPP नेता आसिफ अली जरदारी मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी की स्थिति में हमें सभी पार्टियों से सुलह की जरूरत है. इस प्रक्रिया में PTI भी शामिल है, हम ये नहीं चाहते हैं कि PTI सरकार से दूर रहे. हम चाहते हैं हर अन्य राजनीतिक ताकत को साथ आना चाहिए और हमारे साथ बात करनी चाहिए और मिलकर पाकिस्तान के विकास के लिए नवाज शरीफ के हाथों को मजबूत करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क| शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क