इजराइल हमास सीजफायर के मिले संकेत, बंधकों की रिहाई की संभावना बढ़ी! | Israel Hamas… – भारत संपर्क

0
इजराइल हमास सीजफायर के मिले संकेत, बंधकों की रिहाई की संभावना बढ़ी! | Israel Hamas… – भारत संपर्क
इजराइल-हमास सीजफायर के मिले संकेत, बंधकों की रिहाई की संभावना बढ़ी!

इजराइ हमास की जंग. (फाइल फोटो)

इजराइल और हमास एक समझौते की दिशा में प्रगति कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य गाजा पट्टी में युद्धविराम और बंधकों को मुक्त कराना है. इस समझौते से जुड़े दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मिस्र की राजधानी में संबंधित पक्षों की मंगलवार को बैठकें हुईं. मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कतर, अमेरिका और इजराइल के प्रतिनिधियों की मंगलवार को काहिरा में एक निर्धारित बैठक से पहले मध्यस्थों ने इजराइल और हमास के बीच वार्ता में अपेक्षाकृत महत्वपूर्ण प्रगति की है.

उन्होंने कहा कि बैठक छह सप्ताह के युद्ध विराम समझौते के अंतिम मसौदे को तैयार करने पर केंद्रित होगी, जिसमें गारंटी दी जाएगी कि संबंधित पक्ष स्थायी संघर्ष विराम की दिशा में बातचीत जारी रखेंगे.

कतर, अमेरिका और मिस्र की मध्यस्थता

मिस्र की राजधानी में मौजूद एक पश्चिमी राजनयिक ने भी कहा कि छह सप्ताह के समझौता पर प्रगति हो सकती है, लेकिन आगाह किया कि किसी समझौते पर पहुंचने के लिए अभी और काम करने की जरूरत है. युद्ध तेज होने के साथ, कतर, अमेरिका और मिस्र की मध्यस्थता से समझौता कराने के प्रयास हमास और इजराइल के बिल्कुल असमान रुख के कारण बाधित हो गए हैं.

ये भी पढ़ें

बंधकों को मुक्त कराने की कवायद

इस समझौते से गाजा में लोगों को युद्ध से राहत मिलेगी और गाजा में बंदी बनाकर रखे गए 100 लोगों में से कम से कम कुछ को आजादी मिलेगी. इजराइल ने हमास की शासन और सैन्य क्षमताओं को नष्ट करने और बंधकों को मुक्त कराने को अपने युद्ध का मुख्य लक्ष्य बनाया है. हमास के हमले के बाद इजराइल ने कार्रवाई शुरू की थी.

युद्ध ने गाजा पट्टी में किया विनाश

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, युद्ध ने गाजा पट्टी में अकल्पनीय विनाश किया है, जिसमें 28,000 से अधिक लोग मारे गए. मृतकों में से 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं और नाबालिग थे. अंतराष्ट्रीय न्यायालय में इजराइल के खिलाफ नरसंहार के आरोप लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को कहा कि उसने अदालत में इस बात पर विचार करने के लिए तत्काल अनुरोध किया है कि क्या रफा में इजराइल के सैन्य अभियान से आदेशों का उल्लंघन हुआ है जो न्यायाधीशों ने पिछले महीने सुनाया था. नवंबर के अंत में एक समझौते के तहत लगभग 100 बंधकों की रिहाई के बदले में एक संक्षिप्त युद्ध विराम हुआ. समझौते के तहत इजराइल द्वारा कैद किए गए लगभग 240 फलस्तीनियों को भी रिहा कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क| शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क