PM मोदी के नेतृत्व में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के विश्वास के साथ हो रह… – भारत संपर्क

0
PM मोदी के नेतृत्व में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के विश्वास के साथ हो रह… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है राज्य स्तर पर विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है. विनिर्माण क्षेत्र बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन करता है. यह घरेलू बाजार में माल की आपूर्ति सशक्त करने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और अर्थव्यवस्था की सुरक्षा के साथ साथ स्थायित्व के लिए भी जरूरी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में नीति आयोग की भारत के विनिर्माण विकास में प्रदेश की सहभागिता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुशासन के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अभिनंदनीय है. नीति आयोग ने देश की विकास प्रक्रिया को गति और निश्चित दिशा प्रदान की है. पंचवर्षीय योजनाओं के दौर में अव्यावहारिक दृष्टिकोण और योजनाओं ने देश की प्रगति को प्रभावित किया. सकारात्मक सोच के अभाव में क्षमता,योग्यता व सामर्थ्य होते हुए भी देश में प्रतिभाएं घुटन महसूस करती थीं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के विश्वास के साथ योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं.
रामराज्य की याद दिलाता सुशासन- मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश, खनन के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है. यह नई नीतियां लागू करने के साहस और नवाचारों के परिणाम स्वरूप संभव हुआ है. अब सरकारें संबंधित समूहों से संवाद कर और उन्हें विश्वास में लेकर नीतियां क्रियान्वित कर रहीं हैं. हमारा अतीत सुशासन और बौद्धिक दृष्टि से बहुत संपन्न और समृद्ध रहा है. सम्राट विक्रमादित्य का सुशासन रामराज्य की याद दिलाता है.
ये भी पढ़ें

सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने किया संबोधित
कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम, नीति आयोग के सदस्य सी.के. सारस्वत और अरविंद विरमानी ने संबोधित किया. कार्यशाला में राज्यों में विनिर्माण क्षेत्र की बेस्ट प्रैक्टिसेज और विनिर्माण क्षेत्र में गैप एसेसमेंट पर सत्र रखे गए. कार्यशाला का आय़ोजन आर्थिक सांख्यिकी विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क